पंजाब

Body Donate: अंगदान कैंप का आयोजन

Body Donate: आपके चले जाने पर भी रहेंगे जीवित

दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
एसआरएस विद्यापीठ समाना के चेयरमैन अमित सिंगला और सचिव ललित सिंगला के नेतृत्व में रोटरी क्लब, समाना द्वारा एसआरएस विद्यापीठ स्कूल में अंग दान (Body Donate) कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेतन सिंह जौडामाजरा कैबिनेट मंत्री एवं डीएसपी नेहा अग्रवाल और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घनश्याम कंसल ने किया। इस अवसर पर दिल्ली की टीम भी मौजूद थी जिसने अंग दान के महत्व पर एक नाटक प्रस्तुत करके लोगों को इस नेक काम के लिए प्रेरित किया।

रोटरी क्लब समाना और अग्रवाल गौशाला समाना के सदस्य और चेयरमैन अमित सिंगला के कई मित्र और गणमान्य व्यक्ति आज के समारोह में शामिल हुए और अपने अंग दान करने का संकल्प लिया। उनके साथ रोटरी डिस्ट्रिक्ट (3090), रोटरी इंटरनेशनल के कई पदाधिकारियों ने इस अभियान का हिस्सा बनने का संकल्प लिया।

यह खबर भी पढ़े :


मृत्यु के बाद अंग दान करने से 8 लोगों की बच सकती है जान

आज के कार्यक्रम के आयोजक अमित सिंगला उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत में हर साल कई लोग अंगों की कमी के कारण मर जाते हैं, केवल कुछ हज़ार को ही अंग मिल पाते हैं। अन्य मरीजों की जान चली जाती है। प्रत्येक व्यक्ति मृत्यु के बाद अंग दान करके 8 लोगों की जान बचा सकता है। इसलिए, ऐसे लोग जो स्वस्थ अंगों के साथ मरते हैं उनके अंगों को पुनः प्राप्त किया जा सकता है और कई लोगों की जान बचाने के लिए प्रत्यारोपित किया जा सकता है। उन्होंने ने कहा कि वेहम से बहार निकलना चाहिए, और इस के लिए हर वियक्ति को अपना सहयोग देने की जरुरत है।
क्लब ने पूरी टीम के लिए लंच का आयोजन किया। स्कूल के चेयरमैन अमित सिंगला और सचिव ललित सिंगला ने लोगों को अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक करने वाली टीम, अग्रवाल गौशाला के सदस्यों, कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौदमाजरा और डीएसपी पटियाला नेहा अग्रवाल को भी सम्मानित किया।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Related Articles

Back to top button