होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

चंडीगढ़

सरकारी अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी

Featured Image

खाली करवाया जा रहा है चंडीगढ़ का सेक्टर 32 का हॉस्पिटल चंडीगढ़ में स्थित सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी मिली है इस धमकी के मिलने के पश्चात चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से पूरे अस्पताल को खाली करवाया जा रहा है तो वहीं पर अस्पताल के आसपास के सभी इलाके को भी खाली करवाने की कोशिश की जा रही है हालांकि इस धमकी को अभी तक हल्के से नहीं लिया जा रहा है परंतु यहीं पर यह भी कहा जा रहा है कि यह फर्जी धमकी भी हो सकती है। इसके बावजूद चंडीगढ़ के सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल में चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ बम को डिफ्यूज करने वाले दस्ते भी मौके पर मौजूद हैं और बम को ढूंढने की कोशिश की जा रही है हालांकि इस अफरा दफ़डी के दौरान मरीजों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है।

Showing page 2 of 72

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें