मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

दुधनसाधा/29 अक्टूबर
हल्का सनौर में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत देते हुए आज पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन और हल्का इंचार्ज सनौर रणजोध सिंह हडाणा ने 4 गाँवों के कुल 467 लाभार्थियों को ₹2,83,05,125 रुपए की मुआवज़ा राशि के दस्तावेज़ वितरित किए। यह वितरण दुधनसाधा तहसील परिसर में आयोजित सादे समारोह के माध्यम से किया गया, जिसमें क्षेत्र के निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर चेयरमैन हडाणा के साथ जगतार सिंह (नायब तहसीलदार), दुधनसाधा के सभी पटवारी, सनौर नगर परिषद के प्रधान प्रदीप जोशन, बलदेव सिंह देवीगढ़ चेयरमैन मार्केट कमेटी दूधन साधा तथा अन्य आप नेता उपस्थित रहे। समारोह के दौरान चेयरमैन ने बाढ़ पीड़ित किसानों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों के अधिकारों की रक्षा और आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि टांगड़ी और मार्कंडा नदियों के उफान के कारण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है, जिससे कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। पंजाब सरकार ने सभी मामलों की पारदर्शिता के साथ जांच की, जिसके बाद योग्य किसानों के केस मंज़ूर हुए और उनके खातों में मुआवज़ा राशि जमा कर दी गई है। यह राशि बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी और वे आने वाली फसल की तैयारी दोबारा शुरू कर सकेंगे।
आँकड़ों के अनुसार, चार गाँवों के कुल 467 लाभार्थियों को ₹2,83,05,125 रुपए की वित्तीय सहायता जारी की गई है। इनमें बुदमोर गाँव के 293 लाभार्थियों को ₹1,88,83,375, हरिगढ़ गाँव में 65 लाभार्थियों को ₹42,79,250, मैहमदपुर रुड़की में 98 लोगों को ₹45,77,500, जबकि जोधपुर गाँव में 11 लाभार्थियों को ₹5,65,000 रुपए की मंज़ूरशुदा राशि प्रदान की गई है। ये आँकड़े दर्शाते हैं कि सरकार गाँव स्तर पर योग्य परिवारों तक राहत पहुँचाने के लिए गंभीर और सक्रिय है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके।
चेयरमैन हडाणा ने कहा कि यह सहायता केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि किसानों के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर भी विश्वास बढ़ाने वाला कदम है। उन्होंने इस अवसर पर किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और खेती से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
Advertisement

जरूर पढ़ें

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित
Advertisement

