होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

चंडीगढ़

Parliament Attack 2023 : जब पत्रकारों में हुई छीनाझपटी

Featured Image

सदन के बाहर इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कुछ पत्रकारों ने घुएं वाली चीज दिखाई में लगी हुई थी होड़ Parliament Attack 2023 : लोकसभा में बुधवार को कुछ लोगों द्वारा अटैक किए जाने के चलते जहां एक तरफ हंगामा हुआ पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ इसे अटैक को करने के लिए पहुंचे लोगों द्वारा जलाए गए धुएं की स्टिक को दिखाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों में इतनी ज्यादा होड़ मची हुई थी कि आपस में ही वह इस दौरान भीड़ गए। कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों द्वारा काफी ज्यादा छीना झपटी भी की जा रही थी, ताकि वह अपने चैनल पर इस खबर को पहले दिखा सके कि जिस फायर स्टिक से धुआं किया गया था। वह फायर स्टिक कैसी दिखाई दे रही है। जब एक पत्रकार द्वारा इस फायर स्टिक को दिखाया जा रहा था तो दूसरे पत्रकार की तरफ से उसे फायर स्टिक को खींचने की कोशिश की जा रही थी ताकि वह भी अपने टीवी चैनल पर यह सारा कुछ दिखा सके। इस दौरान 4 से 5 पत्रकार छीना झपटी में लगे हुए थे, हालांकि यह छीना झपटी सिर्फ खबर को दिखाने के लिए ही थी और इसमें किसी भी तरह की लड़ाई नहीं थी। किसी भी ब्रेकिंग खबर को चलाने के समय ऐसी चीज आम देखने को मिल जाती है परंतु लोक सभा सदन के बाहर हुई इस छीना झपटी को लेकर काफी ज्यादा देखा गया है। https://twitter.com/ranvijaylive/status/1734868784568271162 Parliament Attack 2023 : मौके पर खड़े लोगों द्वारा बनाई वीडियो हुई वायरल Parliament Attack 2023 : लोकसभा के सदन के बाहर जब फायर स्टिक को दिखाकर खबर चलाने की कोशिश कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मचारियों में जब छीना झपटी चल रही थी तो मौके पर खड़े लोगों द्वारा इसकी वीडियो बनाने शुरू कर दी गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है कि मीडिया कर्मचारियों को भी ऐसा कुछ करना पड़ता है। यह भी पढ़े : Ola S1 X: Ola की तरफ से बंपर छुट, ग्राहक हुए खुश Hyundai Creta Facelift एडवांस फीचर, सुरक्षा और जबरदस्त लुक के साथ होगी लांच Kawasaki w175 Price In India बेहतरीन लुक के साथ मचा रही तहलका, हर कोई कर रहा है पसंद TVS Ronin TD Special Edition जबरदस्त खूबियों के साथ हुई लांच! Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Showing page 30 of 73

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें