भारत सरकार की तरफ से जारी की गयी एडवाइजरी, अस्पतालों को तैयार रखे राज्य
China New Virus : एक भी से चीन का वायरस दुनिया को डराने की कोशिश कर रहा है और इस बार पुराने वाला कोविड 19 नहीं बल्कि नया वायरस आया है, जिसको देख कर दुनिया खोफ में आती नजर आ रही है। चीन में फैली रहस्यमय बीमारी के चलते भारत सरकार की तरफ से भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सभी राज्यों को अपने अस्पतालों में सेवाओं को अपडेट करने के लिए कहा गया है। भारत सरकार की तरफ से अस्पतालों को मुकम्मल रूप से तैयार रहने के लिए आदेश दिए हैं ताकि किसी भी बड़ी बीमारी के फैलने के तुरंत पश्चात इसको कंट्रोल में करने के लिए अस्पताल पूरी तरीके से तैयार हों।
चीन में फैली इस नई बीमारी को लेकर WHO ने भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जाहिर करते हुए चीन सरकार से इस संबंध में मुकम्मल जानकारी मांगी है ताकि इस बीमारी के बारे में उनकी तरफ से भी दुनिया को जानकारी दी जा सके। फ़िलहाल इस मामले में उनकी तरफ से ज्यादा अपडेट नही किया गया है।
किस तरीके से बीमार कर रहा है यह China New Virus
बताया जा रहा है कि चीन में यह नया वायरस बच्चों को अपना शिकार बन रहा है। जिसके चलते बच्चों को सांस से जुड़ी बीमारियां हो रही है। चीन में बच्चों को लगातार निमोनिया हो रहा है और इसके मामले लगातार पढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके चलते चीन के अस्पतालों में बेड तक खाली नहीं पड़े हैं और चीन सरकार की तरफ से एहतियातन तौर पर स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। अभी तक बच्चों को China new virus symptoms ही फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
China New Virus : चीन द्वारा खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दी गई जानकारी
चीन में फैल रहे इस साल से जुड़ी बीमारियों की घटनाओं में अचानक वृद्धि होने के चलते चीन के हेल्थ कमिश्नर की तरफ से खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया गया कि सांस पीड़ित करने वाली यह बीमारी के चलते अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में अचानक बड़े स्तर पर वृद्धि हुई है। यहां तक कि कई अस्पतालों में तो भर्ती होने के लिए लंबे समय तक इंतजार तक करने जैसी स्थिति बनी हुई है। चीन हेल्थ सिस्टम की तरफ से इस अज्ञात रूप से निमोनिया करार दिया गया है। हालांकि यह निमोनिया किस स्तर का है, इसके संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है।
इन राज्यों में जकड़ में ले चुका है यह नया वायरस (China New Virus)
चीन का यह नया वायरस उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के बीजिंग और लियाओनिंग दो प्रमुख केदो में पूरी तरह से फैल चुका है। बताया जा रहा है कि बीजिंग के इलाके में हर दिन औसतन 1200 के करीब मरीज एडमिट हो रहे हैं। जबकि आने वाले दिनों में इससे ज्यादा गिनती बढ़ाने के आसार नजर आ रहे हैं।
किस उम्र के लोग हो रहे हैं प्रभावित
चीन में आए इस नए वायरस (China New Virus) की चपेट में अभी तक बच्चे ही आ रहे हैं और बड़ी उम्र के व्यक्तियों पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। अभी तक इसने वायरस के चलते होने वाले निमोनिया के कारण बड़ी गिनती में बच्चे ही अस्पतालों में दाखिल हो रहे हैं। उसमें से ज्यादातर स्कूलों के छात्र हैं। जिस कारण ही जिस स्कूल के छात्र बीमार हो रहे हैं। उन स्कूलों को बंद किया जा रहा है। वहीं पर शहर से जुड़े हुए माहिर बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह बारिश बच्चों के पश्चात बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले सकता है, हालांकि अभी तक इसकी कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
सर्विलांस प्लेटफार्म ने दुनिया भर में किया अलर्ट जारी
इंसानों और जानवरों में फैलने वाली बीमारियों की जानकारी रखने वाले प्रो मेड नाम के एक सर्विलांस प्लेटफार्म की तरफ से दुनिया भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रोमेट ने ही Covid-19 को लेकर सबसे पहले अलर्ट जारी किया था। अब चीन में निमोनिया जैसी इस नई खतरनाक वायरस के चलते अलर्ट जारी किया गया है। प्रो मेड का कहना है कि अभी तक उन्हें खुद यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह (China New Virus) बीमारी कब से चीन में फैलना शुरू हुई है और प्लेटफार्म को अभी यह जानकारी नहीं है कि यह नया वायरस अभी तक सिर्फ बच्चों को ही अपना शिकार बन रहा है या फिर उससे आगे बढ़कर युवाओं और बुजुर्गों पर भी अपना असर डाल रहा है।
रहस्यमय बीमारी पर पल-पल रख रहे हैं नजर : हैल्थ मिनिस्ट्री
भारत सरकार के हैल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से बताया जा रहा है कि चीन में बड़ी तेजी से फैल रही इस रहस्यमय बीमारी (China New Virus) पर सेहत विभाग की कड़ी नजर है। चीन में लगातार बच्चों में H9N2 मामलों में सांस से जुड़ी हुई बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जिस कारण इस पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही हैल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से भारत के सभी राज्यों को अभी से इसकी तैयारी में जुटने के कह दिया गया है। क्योंकि इसमें सभी से जायदा आक्सीजन की जरूरत पडती है।
यह भी पढ़े :
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: नए अवतार में हुई लांच, जानिए कीमत
- Orxa Mantis Electric Motorcycle रेंज 221KM के साथ हुआ लांच, धांसू लुक देख हो जायोगे कायल
- New Honda CB350 एडवांस फीचर के साथ हुई लांच, Royal Enfield Classic 350 की होगी छुटी
- Nissan Magnite AMT Price ने जारी की लिस्ट, लिमिटेड टाइम के लिए खास कीमत