— लुधियाना के बद्दोवाल में हुई घटना के पश्चात सरकार हुई चिंतित
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
लुधियाना के बद्दोवाल में स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) की घटना के पश्चात पंजाब सरकार नए आदेश जारी कर दिए गए हैं। पंजाब सरकार इस घटना के पश्चात किसी भी तरह से कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है क्योंकि लुधियाना के बद्दोवाल स्कूल की घटना के पश्चात सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक में सरकार की छवि को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है l जिसके चलते अब स्कूल ऑफ इमीनेंस बनाए गए सभी स्कूलों को चेक किया जाएगा ताकि उन स्कूलों में भी किसी भी तरह से इस तरह की घटना घटित ना हो सके l इसके लिए बाकायदा हर ब्लॉक स्तर पर पांच मेंबरी कमेटी का गठन कर दिया गया है।
पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार पंजाब में इस समय शिक्षा को ऊंचा उठने के लिए 117 स्कूलों को अपग्रेड करके स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) का दर्जा दिया गया है। इन स्कूलों की अब पूरी तरह से बिल्डिंग को चेक किया जाएगा l अगर कहीं पर भी किसी भी तरह से बिल्डिंग को खतरा है तो उसे बिल्डिंग में फिलहाल स्कूल चलाने की जगह उसकी मुकम्मल रूप से मरम्मत की जाएगी और स्ट्रक्चरल सेफ्टी कमेटी द्वारा अप्रूवल मिलने के पश्चात ही उसे बिल्डिंग में स्कूल को चलाया जा सकता है।
School of Eminence को लेकर ब्लॉक में स्ट्रक्चर सेफ्टी कमेटी
लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रक्चरल सेफ्टी कमेटी के गठन में उप मंडल मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष बनाया गया है l जबकि निगरानी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, उप मंडल इंजीनियर लोक निर्माण विभाग के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को मेंबर बनाया गया है। इस कमेटी का काम होगा कि अपने ब्लॉक में आने वाले स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence in punjab) की सेफ्टी को पूरी तरीके से चेक किया जाए और उसकी समय-समय पर रिपेयर का काम भी किया।
यह खबर भी पढ़े :
- जनरल’ कैटेगिरी में तब्दील नही होंगे ‘राजपूत’, कैबिनेट में एजेंडा हुआ खारिज
- Rashifal Today 29 August 2023: आज का दिन कई राशियों के लिए मंगलमय और को सतर्क रहने की जरुरत
- Punjab Vigilance ने PSPCL जे.ई. को 5000 रुपए की रिश्वत लेता किया काबू
- Pradhan Mantri Awas Yojana: 5559 मकानों के लिए लाभार्थियों के लिए 21.23 करोड़ रुपये जारी
15 सितंबर 2023 तक देनी होगी सरकार को रिपोर्ट
स्ट्रक्चर सेफ्टी कमेटी को आदेश दिए गए हैं कि अपने अधीन आने वाली सभी इमारत की चेकिंग करने के पश्चात 15 सितंबर 2023 तक पंजाब सरकार को रिपोर्ट पेश करें ताकि उसके अनुसार ही निर्माण कार्य स्कूलों में चलाया जा सके। स्ट्रक्चर सेफ्टी कमेटी द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्ट के अनुसार ही स्कूल में हर तरह का काम होगा ताकि भविष्य में अध्यापक को सहित विद्यार्थियों की जान माल की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l