Sri Guru Granth Sahib: बेअदबी मामले को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर को चंडीगढ़ जिला अदालत की तरफ से जमानत दे दी गई है। पंजाब पुलिस की तरफ से गठित की गई SIT की तरफ से इसी साल फरवरी महीने में गुरुग्राम से प्रदीप कलेर को गिरफ्तार किया गया था। फरीदकोट अदालत की तरफ से उसे तीन अलग-अलग मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था। इसके बाद SIT की तरफ से गिरफ्तार किया गया था।
SIT के आवेदन पर फरीदकोट से यह मामला चंडीगढ़ जिला अदालत में ट्रांसफर किया गया था। साल 2015 में Sri Guru Granth Sahib की बेअदबी के तीन अलग-अलग मामलों में SIT को इसका मुख्य साजिशकर्ता के रूप में तलाश कर रही थी और 2020 में इसको भगोड़ा घोषित कर दिया था। SIT की तरफ से प्रदीप कलेर को गिरफ्तार करने के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इन चारों टीमों की तरफ से अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही थी। जिसके दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े :
- सेहत के लिए वरदान है मोरिंगा, कई बिमारियों में हल लाभदायक
- Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स
- इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म
- ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।