— Punjab earthquake today : तीव्रता ज्यादा नहीं होने के चलते इसके बारे में ज्यादा नहीं हुआ महसूस
पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के समेत उत्तरी भारत में (punjab earthquake today) रविवार सुबह भूकंप के झटके लगे हैं.। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में बताया जा रहा हैl जहां पर 5.9 तीव्रता से भूकंप आया है। इस भूकंप से उतरी भारत में भी झटके महसूस किए गए हैं l हालांकि भूकंप कि तीव्रता ज्यादा नहीं होने के चलते इसके बारे में ज्यादा महसूस नहीं हुआ. परंतु झटकों से एक बार फिर से उत्तरी भारत हिल गया है।
ताजा भूकंप के झटकों से किसी भी तरह की हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आई है और पंजाब में भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने के चलते कोई भी नुकसान नहीं हुआ है l हालांकि डर के मारे लोग अपने घरों से जरूर बाहर निकल आए थे।
यह भी पढ़े :- केदारनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी हैl आप कब और कैसे जा सकते है ?
यह बताने योग्य है कि पिछले एक डेढ़ साल से लगातार भूकंप के झटके महीने 2 महीने के पश्चात आ रहे हैं और ज्यादातर यह भूकंप अफगानिस्तान या फिर पाकिस्तान के आसपास पाया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते अभी इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हैl परंतु इस तरह के भूकंप के झटके भविष्य के लिए खतरा पैदा हो सकते हैंl क्योंकि धीरे-धीरे इन भूकंप की तीव्रता में भी बढ़ोतरी हो रही है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l