— दिल्ली से संबंधित बिल को जारी किया गया था कांग्रेस की तरफ से व्हिप (Congress Whip)
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Rajay Sabha में आज सुबह पेश किया गया दिल्ली में अधिकारियों के तबादले को लेकर बिल के खिलाफ वोटिंग करने के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किया गया व्हिप (Congress Whip) का असर दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए इस व्हिप की पालना करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी वोटिंग से कुछ देर पहले राज्यसभा में दिखाई दिए। डॉ मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) पिछले काफी समय से बीमार चलते आ रहे हैं परंतु उन्होंने कांग्रेस के विप की मर्यादा को देखते हुए सदन में आने का फैसला किया और सदन में वह चेयर पर बैठने की जगह अपनी व्हीलचेयर पर ही बैठे नजर आए।
यह खबर भी पढ़े :
- सांसद ने Monsoon Session में शादी के खर्च पर रोक बिल पेश
- भारत-पाक संबंधों के बीच एक परिवार की अनोखी कहानी, 68 बाद मिले भाई बहन
- Hindi Movie Leaked Online : यहाँ से हो रही है फिल्मे डाउनलोड
- Edusat : विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल और कॅरियर काउंसलिंग के होंगे एजूसेट पर लैक्चर
राज्यसभा सदन में इस समय भी बीमारी की हालत में भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह मौजूद है और सदन में वोटिंग होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि व्हिप (Congress Whip) के अनुसार वह वोटिंग करते हुए अपना फर्ज निभा सके।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l