पंजाब

Electricity Cut Today : आपके इलाके में लगेगा बिजली कट

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Electricity Cut Today : पंजाब राज बिजली बोर्ड की तरफ से कल को आपके इलाके में बिजली के बड़े कट लगाने का ऐलान कर दिया है और इसके साथ ही इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है। जिसमें की आपको पता चल पाएगा कि आपका किस-किस इलाके में कल शनिवार को बिजली का बड़ा कट लगने जा रहा है। पंजाब राज बिजली बोर्ड की तरफ से जारी किए गए ताजा आदेशों के अनुसार आप के इलाके समाना के कुछ इलाकों में बिजली का सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक कट लगेगा। इस दौरान बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रहेगी और आपको सारा दिन बिजली के दर्शन नहीं होंगे।

पावर काम की तरफ से कल सारा दिन बिजली सामान की मेंटेनेंस के जाने के चलते इस बिजली का कट लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह मेंटेनेंस अगर कुछ देर ज्यादा चली तो यह बिजली कट 5:00 बजे से भी लंबा चल सकता है। आप निचे दी गयी photo के माध्यम से पूरी लिस्ट देख सकते है कि Electricity Cut Today and tomorrow को कहाँ कहाँ बिजली के कट लगने जा रहे है ।

Electricity Cut Today

Electricity Cut Today and tomorrow list

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button