— boat को लेकर दोनों तरफ से शुरू हुई गरमाई देखे सभी वीडियो
दी स्टेट हैडलाइंस
समाना/पटियाला l
समाना से विधायक व कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर के बीच में “boat” को लेकर जमकर लड़ाई हो गई है। जय इंदर कौर समाना विधानसभा के अधीन आने वाले बाढ़ ग्रस्त गांवों में समान बांटना चाहती थी l ऐसे में उन्हें नाव की जरूरत थी परंतु उन्हें नाव (boat) नहीं मिलने के चलते एक नाव से भरी जा रही ट्राली को जय इंदर कौर ने रोकते हुए अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो इस कोशिश पर चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने एतराज जाहिर करते हुए उन्हें वहीं पर रोक लिया।
चेतन सिंह जोड़ा माजरा ने कहा कि वह पिछले काफी दिनों से इन्ही नाव (boat) के जरिए सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो ऐसे में यह नाव (boat) उन्हें नहीं दिया जा सकता है l वह अपना इंतजाम खुद कर लें या प्रशाशन से मांग कर सकते है पंरतु जय इंदर कौर ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से कई बार मांग की परंतु उन्हें नाव (boat) नहीं मिली है l जिस कारण वह अब इस ट्राली में लदी हुई सभी नाव (boat) को लेकर ही जाएंगे l इस बात को लेकर दोनों में काफी ज्यादा झगड़ा हो गया।
इस दौरान ली गई सभी वीडियो आप देख सकते हैं
यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comsecurity-of-life-and-property-of-the-people-is-the-main-priority-of-the-punjab-government-balkar-singh/
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l