Fire in House: मोहल्ला के रिहाशी इलाके में जबरदस्त आग लगने से लोगो में हफडा तफडी मच गई, इस दौरान फायर ब्रिगेड की कर्मचारीयों की तरफ से बहुत मुश्किल इस इस आग में काबू पाया गया। इस आग में जानी नुकसान होने से बचाव रहा। Fire in House
यह भी पढ़े :
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Xiaomi 13T Pro Launch Date in India: तहलका मचाने आ रहा है यह धाकड़ फ़ोन
- 50 MP कैमरे वाला धाकड़ फ़ोन इतनी कीमत पर होगा लॉन्च
खन्ना के आहलूवालिया मोहल्ला में रिहायशी इलाके में आगजनी हो गई, यहां तंग रिहायशी इलाके होने के कारण गली के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अन्दर ले जाना बहुत मुश्किल था जिसको लेकर टीम की तरफ से 400 फीट पाइप लगाकर कंट्रोल किया गया। रसोई गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल फटने से बचाया गया। इस मौके पर विवेक कुमार ने बताया कि रसोई के अंदर लगी चिमनी की मोटर में शॉर्ट सर्किट होने से पूरी रसोई में आग फैल गई जिसके कारण हर कोने में धुआं ही धुआं था और इसको लेकर लोगो में अफरा तफरी मची। Fire in House
Fire in House: न होता कण्ट्रोल तो कुछ भी हो सकता था
इस मौके पर फायरमैन सुशील कुमार ने बताया कि यह इलाका पूरा रिहायशी है, अगर समय रहते आग को कंट्रोल न किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।