— रेत माफिया का कांट्रेक्ट कर दिया रिन्यू
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
भगवंत मान की कट्टर ईमानदारी नही बल्कि कट्टर बईमान सरकार में अधिकारी भी इनके साथ मिले हुए है। आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार ने राकेश चौधरी का कांट्रेक्ट रद्द किया था तो विभाग को संभालते ही अधिकारी से डाकू बने खरबंदा ने राकेश चौधरी के कांट्रेक्ट को बहाल कर दिया। यह गम्भीर दोष कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया ने अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में लगाये है।
बिल्ले को ही दूध की रखवाली पर बिठा दिया
बिक्रम मजीठिया ने आगे टिप्पणी करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी डीपीएस खरबंदा को विभाग का डायरेक्टर लगा दिया गया, यह वहीं बात हुई कि बिल्ले को ही दूध की रखवाली पर बिठा दिया हैं।