Liver Damage: लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है इस लीवर के माध्यम से ही हमारा शरीर हेल्दी और मजबूत रहता है और कई तरह की बीमारियों से लड़ने में हमारे शरीर को सक्षम बनाता है। यह हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं जिसमें पाचन और मेटाबॉलिज्म को बनाने में और शरीर में मौजूद टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकलना में मदद करता है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लीवर सबसे अहम हिस्सा है। आज के समय में लगातार बदल रहे लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से हमारा लीवर बीमार हो रहा है। Liver Damage
अगर हमारे शरीर के अहम हिस्से यानी लीवर को सही रखना है तो हमारे खान-पान को सही करना बहुत जरूरी है। अगर समय रहते लीवर की समस्या की पहचान ना की जाए तो यह आगे चलकर लिवर फैटी और लिवर डैमेज की वजह बन सकता है। लिवर डैमेज होने पर हमारे शरीर पर कई तरह के लक्षण देखने शुरू हो जाते हैं। जिन्हें पहचान कर हम समय रहते ही इस को ठीक भी कर सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। अगर इस तरह की आपको समस्या है तो यह आर्टिकल आपके लिए खास हो सकते हैं क्योंकि लीवर के लक्षण दिखने पर अगर नजरअंदाज करते हैं तो यह हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। Liver Damage
Liver Damage: उल्टी करते समय खून आना
अगर आपको लीवर की किसी तरह की समस्या है और इसकी वजह से उल्टी या मल में खून में आने के लक्षण नजर आ सकते हैं। फूड पाइप और पेट वैरीकाज नसों में ब्लीडिंग उल्टी या मल से खून का सबसे आम कारण कहा जा सकता है।
पैरों में सूजन
अगर आपके पैर में दर्द है या सुजन है तो यह क्रॉनिक लिवर डिजीज के कारण हो सकते हैं। क्रॉनिक लिवर डिजीज होने पर पैरों में तरल पदार्थ जमा होना शुरू हो जाता है। पैरों में तरल पदार्थ जमा होने के कारण हमारे पैरों में सूजन और दर्द शुरू हो सकता है।
नींद में गड़बड़ी
लीवर के फैटी होने के कारण खून के टॉक्सिन के जमा होने से नींद का चक्र में गड़बड़ी हो सकती है। लीवर की प्रॉब्लम बढ़ने से नींद में कमी हो जाती है।
पेट में सूजन
क्रॉनिक लिवर डिजीज में शुरुआती लक्षणों में पेट की सूजन होना शामिल है। इसमें पेट में तरल पदार्थ जमा होने शुरू हो जाते हैं। Liver Damage
त्वचा में खुजली
अगर त्वचा में लगातार खुजली जैसी प्रॉब्लम हो रही है तो यह लीवर की समस्या हो सकती है। यह ऑब्स्ट्रक्टिव पीलिया का संकेत भी हो सकते हैं। Liver Damage
यह भी पढ़े :
- शरीर के इस हिस्से में है लगातार दर्द तो न करें नजरंदाज
- आँखों के डार्क सर्कल को घर पर ही करें ख़त्म वो भी एक चीज से
- बच्चो को बुरी संगत से कैसे बचाए, इस तरह से रखें ध्यान
- Drink to Improve Eyesight: आँखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए इसका करें सेवन
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।