Ind vs WI: टीम India के प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब/चंडीगढ़:
Ind vs WI के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का तीसरा महामुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। India टीम लगातार दो मैच पहले ही हार चुकी है अगर आज का मैच हार जाती है तो सीरीज से हाथ दो बैठेगी। India टीम के लिए यह मैच करो जा मरो की स्थिति बाला मैच होगा। India टीम पहला मैच West Indies से 4 रनों से हार गया था। इसके बाद दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया था। West Indies की टीम चाहेगी की टेस्ट और वन डे मैच सीरिज का बदला T20 सीरिज जीत कर ले और वही India के खिलाफ 7 साल बाद तीसरा T20 जीतकर T20 सीरीज जीतना होगा। उधर हार्दिक पांड्या का कहना है की जो गलती दोनों मैच में हुई है वो गलती न दोहराते हुए रहते 3 मैच को जीत ये सीरीज जितना है।
यह खबर भी पढ़े :
- कांग्रेस प्रधान Amrinder singh Raja Warring पर शब्दी हमला, ठहराया ड्रामेबाज
- Delhi Service Bill: राज्य सभा को लेकर आया फैश्ला
- Gangster का पीछा करते हुए हुआ हादसा ASI की मौत हुई
- Congress Whip : का असर, बीमार के बावजूद पूर्व पीएम पहुंचे सदन
India टीम लगतार दो मैचों की हार के बाद इस मैच प्लेइंग 11 पूरी तरह से बदलने की संभावना है। टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। तीसरे T20 में ओपनिंग की जोड़ी में फेयर बदल हो सकता है, उधर बोलिंग में भी बड़ा बदलाव देक्लने को मिल सकता है, इतना ही नहीं अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार की टीम से छुट्टी भी हो सकती है।
यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू
विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पूरी फॉर्म में वो T20 में डेब्यू कर सकते हैं। यशस्वी ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनको टेस्ट और वन डे टीम में शामिल किया गया था. पहले टेस्ट में उन्होंने ने अपनी क़ाबलियत को दीखते हुए डेब्यू में शतक जड़ दिया था। वह पहली गेंद से ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते नजर आ सकते हैं। कई बार उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है। अगर यशस्वी इस मैच में डेब्यू करेंगे तो देखना होगा की वह किस के साथ ओपनिंग करेगे।
India टीम में ये हो सकते हैं बदलाव
West Indies के दौर पर India टीम लगातार दो मैच हारने के बाद टीम तीसरे मैच में कई बदलाव कर सकती है। मुकेश कुमार की जगह उमरान मलिक या आवेश खान और रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव टीम में वापसी कर सकते हैं।
तीसरे T20 के लिए संभावित प्लेइंग 11 भारतीय टीम
- Ishan Kishan
- Yashasvi Jaiswal
- Tilak Verma
- Sanju Samson
- Suryakumar Yadav
- Shubman Gill
- Hardik Pandya(C)
- Umran Malik
- Avesh Khan
- Yuzvendra Chahal
- Arshdeep Singh
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l