दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
MLA Amandeep Musafir Car Challan: पंजाब से विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर को विधानसभा के सहमने गाड़ी खड़ी करना महंगा पड़ गया। पहले तो उनकी गाड़ी को लेकर माइक से 15 मिंट तक गाड़ी हटाने की आवाजें लगाई गई तो फिर गाड़ी को उठाने के लिए टोवैन तक मंगवा ली गयी। इसके पश्चात विधायक की गाड़ी का चालान काट कर उनके हाथों में थमा दिया गया। इस वाक्य के समय विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर मौके पर नही थे और उनकी गाड़ी का ड्राइवर भी गायब था।
MLA Amandeep Musafir Car Challan: विधायक अमनदीप मुसाफिर का हुए चालान
हुया यह कि विधायक अमनदीप मुसाफिर पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में किसी काम से आए हुए थे तो उसे समय उनकी गाड़ी को पार्किंग में जगह नहीं मिलने के चलते उनके ड्राइवर ने गाड़ी को पंजाब व हरियाणा विधानसभा की तरफ सड़क पर ही खड़ा कर दिया। हरियाणा विधानसभा का सत्र चलने के साथ-साथ ठीक उसी समय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में कैबिनेट की मीटिंग को करने के लिए आना था।
ऐसे में प्रोटोकॉल के अनुसार जब मुख्यमंत्री का काफिला आना हो तो सड़क पर कोई भी गाड़ी खड़ी नहीं होनी चाहिए। जब पुलिस कर्मचारियों की तरफ से बार-बार अनाउंसमेंट करते हुए गाड़ी को हटाने के लिए कहा गया तो उसे समय गाड़ी के पास कोई भी नहीं होने के चलते गाड़ी को नहीं हटाया गया। इसके पश्चात विधायक की गाड़ी को क्रेन के जरिए उठाने का फैसला लिया गया परंतु इस समय गाड़ी का ड्राइवर मौके पर पहुंच गया और उसने हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली। इसके पश्चात गाड़ी हटाने के साथ-साथ विधायक की गाड़ी का ₹500 का चालान भी काट दिया गया
यह खबर भी पढ़े :
- Petrol Pump: छत गिरी 2 लोगो की मौत
- Punjabi University IAS Coaching: अपने IAS सपनों को हकीकत में बदलें
- Rashifal Today 27 August 2023: कुछ राशियो को आज के दिन सतर्क रहने की जरुरत
- शिक्षा बोर्ड की किताब में शहीद उधम सिंह के बारे में गलत जानकारी सुधारने की मांग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।