Punjabi University IAS Coaching: रेगुलर और वीकेंड कोचिंग: IAS/PCS सपनों को पूरा करें
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
अगर आप IAS, PCS (Punjabi University IAS Coaching) अधिकारी बनने का सपना देख रहे है और आप के पास पैसे की कमी होने के कारण ये सपना पूरा करने असफल हो रहे है तो पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने गरीब, मेहनती विदियार्थियो के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने IAS & ALLIED SERVICES TRAINING CENTRE में दाखले के लिए जनतक नोटिस जारी किया है। इस कोर्स में आप को किस तरह से अप्लाई करना है, कितनी सीट है और इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
इस मोके पर IAS PCS ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रो. अमरइन्दर सिंह ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पिछले 50 सालो से IAS/PCS की कोचिंग दे रहा है और इस ट्रेनिंग सेंटर से पढ़ने वाले विद्यार्थी अच्छी पोस्ट पर सेवा निभा रहे है।
यह खबर भी पढ़े :
- Rashifal Today 27 August 2023: कुछ राशियो को आज के दिन सतर्क रहने की जरुरत
- शिक्षा बोर्ड की किताब में शहीद उधम सिंह के बारे में गलत जानकारी सुधारने की मांग
- Blood Pressure: घर में ही कर सकेंगे कंट्रोल, बस अपनाए यह नुक्से
- Body Donate: अंगदान कैंप का आयोजन
12वीं से लेकर कोई भी भी विद्यार्थी ले सकता है IAS/PCS कोचिंग में एडमिशन
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि IAS/PCS की ट्रेनिंग 4 महीने की होगी जो की रेगुलर विद्यार्थियो के लिए होगी और वीकेंड वाले विद्यार्थियो के लिए 5 महीने की ट्रेनिंग होगी। इस कोचिंग के लिए 12वी से लेकर कोई भी विद्यार्थी अप्लाई कर सकता है और इस कोर्स में 40 सीट ही होंगी। उन्होंने ने कहा कि इस कोचिंग के लिए अतिम मिति 8 सितम्बर रखी गई है और सुबह 9 वजे से लेकर शाम 4 वाजे तक सोमवार से लेकर शुकरवार तक रेगुलर क्लास का समय रखा गया है। वीकेंड विद्यार्थियो के लिए शनिवार और रविवार सुबह 9 वजे से लेकर शाम 4 वजे तक क्लास लगेगी। उन्होंने बस पास के बारे में कहा कि विद्यार्थी PRTC Office से बस पास फॉर्म लेकर यूनिवर्सिटी के IAS/PCS डिपार्टमेंट में फॉर्म को टेस्टेड करवाकर PRTC दफ्तर में जमा करवाने के बाद बस पास बनवा सकते है।
प्रो. अमरइन्दर सिंह ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी लगातार 50 सालो से ट्रेनिंग दे रहा है जो बहुत ही कम फीस में. इस सेशन में 4 महीने के रेगुलर कोचिंग के लिए 23600 फीस रखी गई और और वीकेंड कोचिंग के विद्यार्थियो के लिए 11800 फीस रखी गई है। उन्होंने ने कहा कि प्राइवेट IAS/PCS कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियो से 1 लाख से 2 लाख के बीच में फीस रखी जाती है जो कि कई विद्यार्थी इतनी फीस न भरने के कारण ये कोर्स नहीं कर पाते है और इन प्राइवेट कोचिंग सेंटर 1 से 2 घंटे की क्लास ही लगते है जो की बहुत ही कम है और यूनिवर्सिटी में ये ही क्लास 6 से 7 घंटे की रेगुलर कोचिंग दी जा रही है।
Punjabi University IAS Coaching फीस में बड़ी छूट
प्रो. अमरइन्दर सिंह ने कहा कि इस कोचिंग में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के अनुभवी प्रोफेसर ही इन विद्यार्थियो को कोचिंग देंगे। उन्होंने ने कहा कि कोई ऐसा विदियार्थी जो 23600 फीस भरने में असमर्थ होगा वो सीधा डिपार्टमेंट से मिले उस विद्यार्थी का कोई न कोई हल जरुर निकला जायेगा।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l