Motercycle Theft: पटियाला में चोरों को अलग तरीके से पकड़ किया स्वागत
दी स्टेट हेडलाइंस
पटियाला
चोर लुटेरो को पकड़ पीटना (Motercycle Theft) और उस के बाद पुलिस तक पहुचाना तो आप ने अक्सर सुना होगा। क्या आप ने सुना है कि चोर लुटेरो को पकड़ उनके गालो में हार माला डाल कर उनका सवागत किया जा रहा है, जी आप ने सही पढ़ा है। पटियाला के नजदीकी गांव रवास ब्राह्मणा में दो चोरों ने एक मोटरसाइकिल और लोहे का सामान चोरी कर लिया। चोरी करते सामान को देख चोर को नजदीकी लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भाग गया।
इसके बाद लोगों ने चोर को न मारा न पीटा बल्कि मौके पर हार मंगवाए और उसके गले में डालकर तालियां पीटते हुए उसका स्वागत किया। लोगो का कहना है कि पुलिस का काम अब लोगों को मजबूरी में खुद करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि वह चोर-लुटेरों को मारते-पीटते हैं तो पुलिस कहती है कि क्यों मारा। अब उनके पास और कोई चारा नहीं है। अब चोरों-लुटेरों को पकड़ने के बाद उन्हें मारना-पीटना भी बंद कर दिया है। चोरों को पकड़ कर उनके गले में हार डालकर इनका स्वागत किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े :
- Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
- Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत
- White Hair : छोटी उम्र में सफेद बाल, इस तरीके से हो जाएंगे ठीक
चोरों का बहुत बड़ा गैंग
पटियाला के नजदीकी गाँव के लोगो का कहना है कि गांव शेर माजरा के गरप्रीत सिंह जाहलां नामक युवक के साथ 15 से 17 लोगों की एक गैंग है। इस गैंग का काम चोरियां करना और लोगों का लूटना है। इलाके में यह लोग घरों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को चोरी करके ले जाते हैं। पकड़ा गया चोर ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद नंबर प्लेट उखाड़ देते है और मोटरसाइकिल का स्पेयर पार्ट खोल कर कबाड़ में बेचते हैं।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l