Punjab Budget 2025 : बागवानी विभाग के लिए 137 करोड़ रुपए आवंटित

चंडीगढ़, 26 मार्च
पंजाब के कैबिनेट Minister Mohinder Bhagat ने आज Legislative Assembly, Punjab (Punjab Vidhan Sabha) में पेश किए गए Punjab Budget 2025-26 में जालंधर शहर को बड़े तोहफे देने के लिए मुख्यमंत्री स Bhagwant Singh Mann और वित्त Minister Harpal Singh Cheema का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने Horticulture Department के लिए 137 करोड़ रुपए के बजट को कृषि में विविधता और बागवानी को और अधिक मजबूती देने वाला महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) शहरों में 50 किलोमीटर विश्व-स्तरीय सड़कें बनाई जाएंगी। पहले वर्ष में इस परियोजना की लागत 140 करोड़ रुपए होगी। इन शहरों के प्रमुख सड़क मार्गों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा, जिसमें लेन मार्किंग, सतत मार्किंग, सुंदर फुटपाथ, फुटपाथों और डिवाइडर की लैंडस्केपिंग, बिजली लाइनों, स्ट्रीट लाइट्स, जल आपूर्ति लाइनों, बस स्टैंड और वृक्षारोपण जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, संपूर्ण बुनियादी ढांचे के रखरखाव की ज़िम्मेदारी 10 वर्षों तक ठेकेदार पर रहेगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शहरी विकास को आधुनिक बनाने के लिए पंजाब म्युनिसिपल डेवलपमेंट फंड में 225 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, 347 ई-बसें खरीदने का निर्णय लिया गया है। जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला के सिविल बस डिपो के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट निर्धारित किया गया है। साथ ही, प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में प्रौद्योगिकी विस्तार केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बजट में समाज के सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ लड़ाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, बुनियादी ढांचा, कृषि, ग्रामीण और शहरी विकास के लिए बड़े घोषणाएं की गई हैं, जिससे यह बजट जनहितैषी और विकासोन्मुखी साबित होगा। मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों को विशेष राहत प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेशवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बजट से राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Employment : अब तक युवाओं को 55,000 से अधिक सरकारी नौकरियां

Excise Revenue : 2024-25 में प्राप्त किए 10743.72 करोड़

Drug Smuggler : नशा तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

Action : बिक्रम मजीठिया को लेकर बड़ा फैसला

चेतावनी : अध्यापकों को लेकर मुख्यमंत्री ने दे डाली चेतावनी

Resignation : AG भेजा अपना इस्तीफा, यह है कारण

स्पीकर की सख्ती : मेरे हाथ मे होता तो मार्शल भेज लाता सदन में

Punjab Budget 2025 : बागवानी विभाग के लिए 137 करोड़ रुपए आवंटित

Budget Session : पंजाब ने कृषि के लिए 14,524 करोड़ रुपये आवंटित

Mukh Mantri Sarbat Sehat Bima Yojna : बजट में बीमा कवर को किया दोगुणा, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर
Advertisement