होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

अरविंद केजरीवाल पर हमला, BJP पर भड़के हरपाल चीमा

Featured Image

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला होने की खबर मिल रही है। अरविंद केजरीवाल पर कुछ लोगों द्वारा नई दिल्ली चुनाव प्रचार में कुछ लोगों द्वारा पत्थर से अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला बोल दिया। जिसके चलते अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को जहां पर नुकसान पहुंचा है तो वहीं पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं कि आखिरकार अरविंद केजरीवाल पर इतनी सुरक्षा के बावजूद कौन हमले करवा रहा है ?अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले के पश्चात पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा भड़क गए हैं और उन्होंने इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने का दावा करते हुए कहा है कि जिस तरीके से दिल्ली चुनाव में भाजपा को हार होती नजर आ रही है उसके चलते ही अब वह बौखलाहट में पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर कथित रूप से हमले करवाने की कोशिश कर रही है। हरपाल चीमा ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि इस तरीके से हमले करवा कर अगर भाजपा को लगता है कि वह जीत पाएगी तो यह उनकी गलतफहमी है। इस तरीके के हमले होने के पश्चात यह तय माना जाना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली चुनाव में भारी हार का मुंह देखना पड़ेगा।https://x.com/HarpalCheemaMLA/status/1880594513636520082?t=BNql5F4h8tdzVq58L_OGMA&s=19

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें