Training in Finland : फिनलैंड में प्रशिक्षण के लिए 72 शिक्षकों के बैच को हरी झंडी

चंडीगढ़, 15 मार्च
पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann ने आज कहा कि विदेशों में प्रशिक्षण प्राप्त प्रिंसिपल और शिक्षक शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाकर आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य में शिक्षा क्रांति के दूत के रूप में काम कर रहे हैं।
यहां अपनी सरकारी आवास पर 72 शिक्षकों के बैच को Training in Finland के लिए भेजने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए शिक्षकों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आप' और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संयुक्त प्रयासों के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली अन्य पार्टियों के राजनीतिक एजेंडों में केंद्रीय ध्रुव बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राजनीतिक पार्टी ने आम आदमी के लिए सबसे महत्वपूर्ण इन मुख्य क्षेत्रों के बारे में कभी चिंता नहीं की। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाब ने अब तक 234 प्रिंसिपल/शिक्षा अधिकारियों को पांच दिनों के नेतृत्व विकास कार्यक्रम के लिए सिंगापुर और 72 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को फिनलैंड के तुर्कू में भेजा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा 152 हेडमास्टर/शिक्षा अधिकारियों के तीन बैच आईआईएम अहमदाबाद भी भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ये शिक्षक विदेशों में प्रचलित आधुनिक शिक्षा अभ्यासों से लैस होकर आते हैं और वापसी पर ये शिक्षक विद्यार्थियों और अपने साथी शिक्षकों के साथ इन अभ्यासों को साझा करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि विद्यार्थी विदेशों में मिल रही शिक्षा के पैटर्न से परिचित होते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक पहल है, जो विद्यार्थियों की भलाई के लिए राज्य की समग्र शिक्षा प्रणाली को सशक्त कर रही है, जिससे ये शिक्षक वास्तव में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव के दूत के रूप में काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अनूठा प्रयास राज्य में शिक्षा क्रांति को बड़ा प्रोत्साहन दे रहा है, जिससे राज्य की शिक्षा प्रणाली में बहुत आवश्यक और वांछित गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिला है और इससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का चयन केवल योग्यता के आधार पर और पारदर्शी तरीके से किया जाता है ताकि केवल योग्य शिक्षकों को ही विदेश जाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि केवल उन शिक्षकों को ही विदेशों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना जाता है, जिनकी सिफारिश उनके द्वारा पढ़ाए गए कम से कम 10 विद्यार्थियों द्वारा की गई हो।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और अन्य नेता व अधिकारी भी मौजूद थे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Vigilance Bureau : VB ने वन रक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Punjab Flood Crisis : बाढ़ से हुए नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई करेगी पंजाब सरकार

रहम करो : बाढ़ से जूझ रहे किसानों खिलाफ केन्द्र का फरमान, जमीनों को करो एक्वायर

Announcement : 3 सितंबर तक रहेंगे पंजाब के स्कूल बंद

ज्वैलर हमले के पीछे गैंगस्टर लखबीर लंडा का हाथ; मुख्य शूटर गिरफ्तार

Announcement : khedan watan punjab diyan 2025 को लेकर हुया बड़ा ऐलान

राहत सामग्री से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक : हर पल बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी मान सरकार

BARINDER GOYAL : केंद्र की लापरवाही ने पिछले 37 वर्षों में पंजाब की सबसे भयानक बाढ़ को और गहरा किया

Damaged Link Roads : गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त लिंक सड़कों पर मांगी रिपोर्ट

Relief Package : देश का पेट भरने वाले पंजाब को राहत पैकेज दे केंद्र सरकार- गोयल
Advertisement