Agri machinery subsidy : 20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

--कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा किसानों को स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 25 जून l
Agri machinery subsidy को पाने के लिए राज्य के किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल पर 20 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है l इसको अप्लाई करने के पश्चात पंजाब सरकार की तरफ से सब्सिडी देने की अगली प्रिक्रिया शुरू कर दी जाएगी l
पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य में कृषि विभिन्नता और कृषि-मशीनरी को उत्साहित करने के लिए किये जा रहे यत्नों के अंतर्गत कृषि विभाग राज्य के किसानों को रियायती दरों पर अत्याधुनिक कृषि-मशीनरी मुहैया करवाने की पहलकदमी को बढ़ावा देने के लिए रणनीति पर काम कर रहा है।
कृषि मंत्री ने बताया कि विभाग की तरफ से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मकैनाईज़ेशन (समैम) स्कीम के अंतर्गत किसानों से विभिन्न कृषि मशीनरी पर सब्सिडी (Agri machinery subsidy) का लाभ लेने के लिए आवेदन माँगे गये हैं। उन्होंने राज्य के किसानों को इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए 20 जुलाई, 2023 तक आवेदन करने की अपील की है। राज्य के किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल agrimachinerypb.com पर 20 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कुछ चुनिन्दा समान पर मिलेगी Agri machinery subsidy
कृषि मंत्री ने बताया कि यह Agri machinery subsidy पैडी ट्रांसप्लांटरज़, डी. एस. आर. ड्रिल्ल, पोटैटो प्लांटर (आटोमेटिक/सेमी- आटोमैटिक), ट्रैक्टर ऑपरेटिड बूम स्प्रेयर, पी. टी. ओ. ऑपरेटिड बंड फोरमर, ऑयल मिल, मिनी प्रोसेसिंग प्लांट और नरसरी सिडर पर दी जा रही है।
Read This Also : नारियल पानी को पीने के फायदे व नुकसान
उन्होंने कहा कि किसान इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क कर सकते हैं या अपने- अपने जिलों के कृषि दफ़्तरों में जाकर इस संबंधी और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि इस पहलकदमी से किसानों के कृषि खर्चे घटेंगे और मशीन आधारित कृषि को अपना कर किसान अपनी आय में विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे कृषि सैक्टर में पानी की बचत सम्बन्धी तकनीकें, फ़सली विभिन्नता और एम. एस. एम. इज को उत्साहित करने में भी काफ़ी मदद मिलेगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि इस सारी प्रक्रिया के दौरान मुकम्मल पारदर्शिता को यकीनी बनाया जाये।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित
Advertisement

