Amritpal Singh का साथी पपलप्रीत सिंह हुआ गिरफ्तार

-- Amritpal Singh का साथी पपलप्रीत सिंह हुआ गिरफ्तार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Amritpal Singh के साथी पपलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पपलप्रीत सिंह अमृतसर के कत्थू नंगल के इलाके में छिपता फिर रहा था रहा था। पिछले कुछ दिनों से पपलप्रीत सिंह Amritpal Singh की 20 तारीख को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी l पिछले 22 दिनों से यह दोनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे l परंतु सोमवार सुबह ही पंजाब पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पपलप्रीत सिंह को कहां पर रखा जाएगा, इस बारे में पंजाब पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी एनएसए तहत की गई है और इसे एक्ट के तहत आगे जांच पड़ताल जारी रहेगी।
चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के आईजी डॉ सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार छापेमारी चल रही थी और आज सुबह पपलप्रीत सिंह को कत्थू नंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है l इस बारे में वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं परंतु इतना जरूर बता रहे थे कि पपलप्रीत सिंह से पुरे मामले में पड़ताल की जाएगी और उसकी गिरफ्तारी एनएसए के तहत की गयी है l पपलप्रीत सिंह के खिलाफ 6 अन्य मामले भी दर्ज है l
यह भी पढ़े : बारातियों के स्वागत में जमकर बरसे ईट पत्थर
अमृतपाल सिंह के पास पहुंच रही है पुलिस
पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के पश्चात अब जल्द ही अमृतपाल सिंह के पास भी पंजाब पुलिस पहुंच जाएगी क्योंकि पिछले 22 दिनों से अमृतपाल कहां रह रहा था और कहां-कहां वह शरण ले रहा था l इसके बारे में जानकारी सिर्फ पपलप्रीत सिंह को ही थी क्योंकि पिछले 22 दिनों से पपलप्रीत सिंह की अमृतपाल सिंह के साथ रहता आया है। यह पंजाब पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता भी मानी जा रही है क्योंकि इसी गिरफ्तारी के पश्चात अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने में पंजाबी 10 को काफी ज्यादा रहता मिलेगी l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें और TWITER को फॉलो करें l
Advertisement

जरूर पढ़ें

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित
Advertisement

