होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Anemia Screening Campaign : अनीमिया मुक्त पंजाब बनाने के उद्देश्य से छात्राओं की अनीमिया जांच मुहिम की गई शुरुआत

Featured Image

The State Headlines

Updated At 06 Feb 2025 at 07:49 PM

तरनतारन/चंडीगढ़, 06 फरवरी:

Anemia-Free Punjab बनाने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. Baljit Kaur ने आज श्री गुरु अर्जन देव सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालिकाएं) तरनतारन से प्रदेश के Government Schools में पढ़ने वाली छात्राओं की अनीमिया जांच मुहिम की शुरुआत की। इस अभियान के पहले दिन 10 टीमों द्वारा लगभग 1152 छात्राओं की Anemia जांच की गई।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर तरनतारन श्री राहुल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री राजदीप सिंह बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री संजीव कुमार, एस.डी.एम. तरनतारण श्री अरविंदरपाल सिंह और सिविल सर्जन डॉ. गुरप्रीत सिंह राय उपस्थित थे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि Punjab Government प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा Anemia-Free Punjab बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं के खून की जांच मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के प्रारंभिक चरण में जिला तरनतारण के सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षा तक की लगभग 30,000 छात्राओं के खून की जांच कर अनीमिया का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी छात्राएं अनीमिया से पीड़ित पाई जाएंगी, उनका तुरंत इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य शरीर में हीमोग्लोबिन स्तर पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक शहर तरनतारन से अनीमिया जांच मुहिम के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है और बालिकाओं के पोषण स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस अभियान को राज्य के सभी जिलों में शुरू किया जाएगा, ताकि अनीमिया मुक्त पंजाब के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं की जांच एक अत्याधुनिक उपकरण से करवाएगी, जिससे बिना सुई चुभाए हीमोग्लोबिन स्तर और अनीमिया का पता लगाया जा सकेगा।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए शरीर में हीमोग्लोबिन का उचित स्तर होना बहुत आवश्यक है और यदि कोई अनीमिया से पीड़ित है, तो न तो वह ठीक से पढ़ाई कर सकता है और न ही किसी अन्य गतिविधि में भाग ले सकता है।

उन्होंने बच्चों को शिक्षित करते हुए कहा कि वे संतुलित और पोषणयुक्त आहार लें और बाज़ार के अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों से पूरी तरह परहेज करें। उन्होंने कहा कि समाज को किसी भी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर बेटियों को उनके लक्ष्य हासिल करने के लिए समान अवसर प्रदान करने चाहिए और माता-पिता को अपनी बेटियों के पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ भी ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 261 बच्चों को बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर मुख्यधारा में शामिल किया गया है और विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत उन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अनीमिया जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे कुछ ही मिनटों में छात्राओं के हीमोग्लोबिन स्तर का पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 6वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं की विशेष कैंप लगाकर अनीमिया जांच करेंगी।

सिविल सर्जन डॉ. गुरप्रीत सिंह राय के नेतृत्व में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वरिंदरपाल कौर ने अनीमिया के शरीर पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मिले अत्याधुनिक उपकरणों से छात्राओं की अनीमिया स्क्रीनिंग बहुत ही आसान होगी। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को अनीमिया से पीड़ित पाया जाएगा, उनका तुरंत इलाज शुरू कर अनीमिया को दूर किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल अरोड़ा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वरिंदरपाल कौर, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, जिला सामाजिक न्याय और अधिकारिता अधिकारी श्री बिक्रमजीत सिंह पुरेवाल, श्रीमती रविंदर कौर अहलूवालिया प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Featured Image

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Featured Image

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Featured Image

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Featured Image

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Featured Image

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Featured Image

Vigilance Bureau : रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सिपाही गिरफ्तार

Featured Image

Education Budget : शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर रचा इतिहास

Advertisement