India में लांच होते ही सभी Bike इसके सामने भरेगी पानी, Design, Features देख हो जायोगे हैरान
admin
Updated At 14 Jan 2024 at 10:56 PM
SUZUKI GSX-8R: धाकड़ Design और Features सभी Bike को देगी मात, लांच होगी जल्द
राजेश सचदेवा
दिल्ली
SUZUKI GSX-8R Launch Date: सुजुकी कंपनी की तरफ से पिछले दिन इटली में मिलान में हुए प्रोग्राम EICMA 2023 Show के दौरान एक पेशकश SUZUKI GSX-8R को प्रदर्शित किया गया है। इसको पर्दर्शित करते ही Design, Features, Specification के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यह मोटरसाइकिल Yamaha R7 से लेकर कई मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है। इसकी शानदार फीचर्स और Sporty लुक को देखते ही इसको India में बहुत ही जल्द लांच किया जा सकता है।
सुजुकी जीएसएक्स-8R Features
सबसे पहले बात करते है इसके फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी का अगर फीचर अच्छे होते है उसको अक्सर लोग खूब पसंद करते है। सुजुकी GSX 8R में फीचर के साथ कई तरह आधुनिक फीचर भी है जिसको लेकर इस Bike को खास बनाने में मदद करता है। इसमें कंपनी की तरफ से Fully Digital Instruments Cluster मिलता है। जिसमें आपको Smart Phone Connectivity, Navigation System, Blue Tooth Connectivity, Speedo Meter, Trip Meter, Time Watch जैसे कई ह की फीचर है जिस से लोग इसको पसंद कर सकते है।
Suzuki GSX-8R Design
अब बात करते है इसके Design की जो इस Sporty Look देने के लिए इसके तीखे प्रवारी के साथ तैयार किया गया है। इसमें कंपनी की तरफ से Headlinght और प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प मिल सकता है। इसमें आप को maskular Fuel Tank Body और स्प्लिट Style Sheet मिल सकती है। यह पूरी तरह से Sporty Look में तैयार किया गया है। इसमें आप की स्मूथनेस को ध्यान में रखते हुए हेंडलबार को ऊंचा रखा गया है।
Suzuki GSX-8R Engine
अगर बात करे सुजुकी GSX 8R के Engine की तो इसमें पैरेलल Twin 776 सेमी DOHC उपयोग में लिया जा रहा है। फिलहाल इसके Engine की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।
Suzuki GSX-8R Safety
सुजुकी GSX-8R के सेफ्टी की बात करें तो इसमें आप को Drive Mode है इसमें कुल A, B और C Mode है। इसके इलावा विभिन्न थ्रॉटल प्रतिक्रियाओं के लिए, Takshan Control और Basic के लिए 3 Mode ABS, जैसी सुरक्षा सुविधा पेश की जा रहा है।
Suzuki GSX-8R Launch Date
सुजुकी GSX-8R कब और कहा लांच होगा इसकी कोई आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। हालांकि सुजुकी ने इसके आधिकारिक विडिओ को सोशल मीडिया पर साझा किया है। एक्सपर्ट की माने तो ये Bike अगले साल यानी 2024 अक्तूबर नवंबर तक लांच हो सकती हैं।
यह भी पढ़े :
- Yamaha MT 15 V2 दमदार लुक, स्मार्ट फीचर के साथ लेकर आए सिर्फ 6079 में
- Bajaj Chetak Battery Price: बजाज चेतक अब इलेक्ट्रिक में, Price और Battery
Suzuki GSX-8R Price
सुजुकी GSX-8R की मार्किट में इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Indian Market में लगभग 9.20 लाख रुपए से 11 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के बीच लांच हो सकती है। सुजुकी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा कर दी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment