राज्यपाल दफ्तर को विधानसभा ने वापिस भेजा जवाब

राज्यपाल ने नहीं भेजा था कोई पत्र, अधिकारी की तरफ से अधिकारी से पूछा गया था सवाल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से पंजाब सरकार या फिर पंजाब विधानसभा को किसी भी तरह का पत्र नहीं लिखा गया है। पंजाब विधानसभा की तरफ से सूचना हित में भेजे गए स्पेशल सेशन के संबंध में राज्यपाल दफ्तर के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से विधानसभा के सेक्रेटरी से 2 सवाल पूछे गए थे जिसका जवाब विधानसभा सेक्रेटरी द्वारा राज्यपाल दफ्तर को भेज दिया गया है। अब आगे इस मामले में कुछ भी नहीं होने जा रहा है।
जानकारी अनुसार बजट सेशन के स्थगन को समाप्त करते हुए सदन की कार्यवाही बुलाने की जानकारी पंजाब विधानसभा के सेक्रेटरी द्वारा राज्यपाल दफ्तर को भेजी गई थी। इस जानकारी को मिलने के पश्चात राज्यपाल के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से पंजाब विधानसभा को पत्र लिखते हुए पूछा गया था कि क्या इस तरह के किसी स्पेशल सेशन को बिना राज्यपाल की मंजूरी के बुलाया जा सकता है और बुलाए गए 2 दिन के सेशन में क्या-क्या अजंडे रहने वाले हैं।
राज्यपाल दफ्तर के डिप्टी सेक्रेटरी के इस पत्र के जवाब में पंजाब विधानसभा के सेक्रेटरी द्वारा लिखित रूप में भेजा गया है कि पंजाब विधानसभा का बजट सेशन अभी तक उठान नहीं हुआ था जिसके चलते दोबारा बैठक को बुलाया जा सकता है। विधानसभा की तरफ से आगे यह लिखकर भेजा गया है कि सेशन दौरान बिजनेस के संबंध में फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमिटी करती है और अभी तक बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग नहीं हुई है इसलिए कोई भी एजेंडा तय नहीं किया गया है।
पंजाब विधानसभा से यह जवाब राज्यपाल दफ्तर तक पहुंच चुका है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित
Advertisement

