Asus ROG Phone 8 Series Launch: धाकड़ गेमिंग फ़ोन जल्द होगा लांच
admin
Updated At 08 Jan 2024 at 11:59 PM
Asus ROG Phone 8 Series Launch: गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाने के लिए बहुत ही जल्द Asus कंपनी का मोबाइल फ़ोन लांच होने जा रहा है। अगर आप गेमिंग के दीवाने है तो आप को पता ही होगा गेमिंग की दुनिया में Asus कंपनी के लैपटॉप और मोबाइल कितने फेमस है। गेम लवर को अपडेट रखने के लिए अब Asus की तरफ से एक धाकड़ गेमिंग फ़ोन को लांच करने की तैयारी में है जो कि Asus ROG Phone 8 नाम दिया गया है। इस जबरदस्त फ़ोन में आप के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि गेमिंग लवर को गेम खेलते समय किसी तरह की कोई भी दिकात का सामना न करना पड़े। Asus ROG Phone 8 Series Launch
Asus ROG Phone 8 Camera
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त धाकड़ फ़ोन के कैमरे की तो इसमें आप के लिए ट्रिपल कैमरा को सेटअप किया गया है। इस फ़ोन में प्राइमरी कैमरे में 108 MP का Wide एंगल का, 13 MP Ultra Wide एंगल और 8 MP का Macro कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल फोन में डे नाईट फोटो के लिए इसमें जबरदस्त LED फ़्लैश लाइट को इस्तेमाल किया गया है। इस फ़ोन में selfie lover के लिए भी खास रखा गया है इस फ़ोन में में 32 MP का Wide एंगल selfie कैमरा दिया गया है।
असुस आर.ओ.जी फ़ोन 8 की जबरदस्त डिस्प्ले
Asus ROG Phone 8 Display: गेमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले होना बहुत ही जरुरी है इसको देखते हुए आसुस कंपनी की तरफ से 6.82 Inch की बड़ी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1080x2448 Pixel के साथ AMOLED डिस्प्ले का साथ दिया है। इसके इलावा इस स्मार्ट फ़ोन में 165 Hz का Refresh Rate को भी शामिल किया है। डिस्प्ले स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए गोरिला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इस फ़ोन में Bezel Less में दी गई है।
Beyond Gaming.#ROG #ROGPhone8 #Comingsoon pic.twitter.com/8rnJhyR2o9
Advertisement Here— ASUS India (@ASUSIndia) December 8, 2023
असुस आरओजी फ़ोन 8 बैटरी & चार्जर
Asus ROG Phone 8 Battery & Charger: असुस कंपनी को इस फ़ोन को खास बनाने के लिए इस जबरदस्त फ़ोन में धाकड़ बैटरी को लगाया गया है। इस जबरदस्त बैटरी को चार्ज करने के लिए 88 W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी दावा करती है की ये मोबाइल फुल चार्ज करने पर लगातार 12 से 13 घंटे तक यूज़ किया जा सकता है।
असुस आरओजी फ़ोन 8 भारत में लांच की तारीख
Asus ROG Phone 8 Launch Date in India: असुस कंपनी की तरफ से ये मोबाइल कब लांच होगा इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। एक जबरदस्त मोबाइल वेबसाइट दावा करती है कि ये फ़ोन अप्रैल 2024 तक Indian Market में लांच किया जा सकता है।
असुस आरओजी फ़ोन 8 कमिंग सून
असुस India की तरफ से एक्स हैंडल पर ट्वीट पर टीजर पेश किया है। जिससे साफ हो गया है ये फ़ोन बहुत ही जल्द Indian market में उतारा जा सकता है।
असुस आरओजी फ़ोन 8 भारत में कीमत
Asus ROG Phone 8 Price in India: असुस के जबरदस्त धाकड़ गेमिंग फ़ोन Asus ROG Phone 8 की कीमत के बारे में अभी पता चला है। लेकिन टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर 91Mobile के अनुसार कंपनी ने तरफ से ये फ़ोन लगभग 80 हजार में लांच कर सकती है।
असुस आरओजी फ़ोन 8 स्पेसिफिकेशन
Asus ROG Phone 8 Specification: अब बात करते है इस जबरदस्त धाकड़ फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की।
Features | Specifications |
Storage | 512 GB |
Display | 6.82 Inch |
RAM | 16 GB |
Flash Light | LED |
Launch Date | April 2024 |
Price | Estimate 80000 |
Fingerprint Lock | Yes |
Face Lock | Yes |
यह भी पढ़े :
- Nothing Phone 3 Pricing and Release Date जबरदस्त लुक के साथ होगा यह फ़ोन लांच
- Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
- Amazon Laptop Deals: i5 MI Laptop पर मिल रही है 39% की भारी छुट
दी स्टेट हेडलाइंस की तरफ से Asus ROG फ़ोन 8 की सीरीज लांच के बारे में आप के साथ साँझा की गई है। हम उम्मीद करते है ये ख़बर पढ़ आप को इस जबरदस्त फ़ोन के बारे में जानकारी मिल गई है। अगर आप को ये ख़बर अच्छी और दरुस्त लगी है तो इसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरुर शेयर करें। इस तरह की ख़बरों के लिए Thestateheadlines के साथ जुड़े रहे।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment