Vigilance Bureau : 20,000 रिश्वत मांगने के आरोप में ऑडिट इंस्पेक्टर गिरफ्तार

चंडीगढ़ 25 मार्च, 2025 -
Punjab Vigilance Bureau (VB) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान क्षेत्रीय उप निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, पटियाला के कार्यालय में तैनात Audit Inspector दविंदर बंसल को 20,000 रुपए की Bribe मांगने के आरोप में Arrest किया है। इस मामले में संगरूर जिले के ब्लॉक मूनक में BDPO कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव पृथ्वी सिंह को पहले ही ऑडिट इंस्पेक्टर के नाम पर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए Punjab Vigilance Bureau (VB) के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दविंदर बंसल को मूनक के गांव महा सिंह वाला के निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से शिकायत की थी कि उक्त पंचायत सचिव ने पिछले कार्यकाल के दौरान महा सिंह वाला गांव की पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की ऑडिटिंग के लिए 20000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पंचायत सचिव ने शिकायतकर्ता से कहा था कि रिश्वत की रकम उक्त आरोपी दविंदर बंसल, ऑडिट इंस्पेक्टर के साथ बांटी जानी थी। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी पंचायत सचिव को पहले ही उस समय गिरफ्तार किया जा चुका है जब वह दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहा था। अन्य सह-आरोपी दविंदर बंसल, ऑडिट इंस्पेक्टर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगामी जांच जारी है।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Employment : अब तक युवाओं को 55,000 से अधिक सरकारी नौकरियां

Excise Revenue : 2024-25 में प्राप्त किए 10743.72 करोड़

Drug Smuggler : नशा तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

Action : बिक्रम मजीठिया को लेकर बड़ा फैसला

चेतावनी : अध्यापकों को लेकर मुख्यमंत्री ने दे डाली चेतावनी

Resignation : AG भेजा अपना इस्तीफा, यह है कारण

स्पीकर की सख्ती : मेरे हाथ मे होता तो मार्शल भेज लाता सदन में

Punjab Budget 2025 : बागवानी विभाग के लिए 137 करोड़ रुपए आवंटित

Budget Session : पंजाब ने कृषि के लिए 14,524 करोड़ रुपये आवंटित

Mukh Mantri Sarbat Sehat Bima Yojna : बजट में बीमा कवर को किया दोगुणा, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर
Advertisement