Ayush Verma ने एक ट्रेड में गवाए 84 लाख, अभिषेक कर को दी यह सलाह

Ayush Verma Trader ने खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बताया था ट्रेड
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
भोपाल के नौजवान ट्रेड आयुष वर्मा (Ayush Verma Trader ) एक ही ट्रेड में एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 84 लाख रुपए का नुकसान कर बैठे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सच्चाई खुद आयुष वर्मा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर आकर खुद ही बताई है। आयुष वर्मा द्वारा बताई गई। इस सच्चाई को लेकर प्रसिद्ध ट्रेड व इन्वेस्टर अभिषेक कर द्वारा रील बनाए जाने के चलते आयुष वर्मा ही उनसे नाराज हो गए हैं और उन्होंने तुरंत इस कंटेंट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की गुजारिश भी की है।
असल में बात यह हुई की भोपाल के प्रसिद्ध स्टॉक ट्रेडर अशोक वर्मा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि 2 फरवरी को वह जब गाड़ी ड्राइव कर कर जिम से घर की तरफ जा रहे थे तो वह एक ट्रेड में 1 lakh के करीब प्रॉफिट में चल रहे थे परंतु कुछ ही सेकंड के पश्चात जैसे ही वह घर पहुंचे तो उन्हें 83.88 उन्हें रुपए का नुकसान हो चुका था। उनके द्वारा बाकायदा ट्रेड के स्क्रीनशॉट को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया था। आयुष वर्मा द्वारा दिखाए गए इस ट्रेड में यह भी बताया गया कि जितना पैसा उन्होंने पूरे साल में कमाया था उतना उन्होंने एक ही ट्रेड में कुछ ही सेकंड के दौरान गवा दिया है।
अभिषेक कर ने बने रील तो नाराज हुए Ayush Verma
प्रसिद्ध स्टॉक ट्रेडर और इन्वेस्टर अभिषेक कर ने आयुष वर्मा के स्टेट को लेकर एक रेल बनाई और बताया कि कैसे आयुष वर्मा को कुछ ही सेकंड में 84 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। इस रील के बहुत ज्यादा वायरल होने के पश्चात आयुष वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभिषेक कर आपके द्वारा बनाई गई यह रेल बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है। यह अच्छी बात है कि अवेयरनेस के लिए ऐसा किया जाना चाहिए परंतु आपके द्वारा इसके संबंध में मुझे इजाजत नहीं ली गई है। और मेरा नाम और मेरी डिटेल का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि इस कंटेंट को तुरंत डिलीट और स्टेप डाउन किया जाए।
नहीं आया अभिषेक कर का कोई रिप्लाई
आयुष वर्मा द्वारा ट्वीट किए जाने के पश्चात भी 24 घंटे के दौरान अभिषेक कर की तरफ से इस संबंध में कोई भी रिप्लाई नहीं दिया गया है। अभी भी उनके इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयुष वर्मा को हुए 84 लाख रुपए से संबंधित रील चल रही है और बड़े स्तर पर वायरल भी हो रही है।
कैसे हुआ 84 लाख का नुकसान
Ayush Verma ने बताया कि 2 फरवरी को उनके द्वारा 72500 सेंसेक्स की 1000 लाट पुट उनके द्वारा 50 रुपये पर बेची गई थी। और एक समय उन्हें 1 लाख का फायदा भी हो रहा था परंतु कुछ ही देर में यह पुट 50 रुपये से बढ़कर 1000 पर तक पहुंच गई। zerodha द्वारा उन्हें बिना पूछे उनके माल को काट भी दिया गया। जिस कारण उन्हें 83.84 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
यह भी पढ़े :
- 16GB RAM के साथ लांच हो रहा है Vivo का धाकड़ स्मार्टफ़ोन
- 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है OnePlus का यह स्मार्टफ़ोन
- Xiaomi 13T Pro Launch Date in India: तहलका मचाने आ रहा है यह धाकड़ फ़ोन
- 50 MP कैमरे वाला धाकड़ फ़ोन इतनी कीमत पर होगा लॉन्च
- Redmi A2 धाकड़ फ़ोन पर मिल रही है 45% की छूट, पढ़े पूरी जानकारी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू
Advertisement

