होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Ayush Verma ने एक ट्रेड में गवाए 84 लाख, अभिषेक कर को दी यह सलाह

Featured Image

admin

Updated At 04 Feb 2024 at 06:05 PM

Ayush Verma Trader ने खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बताया था ट्रेड

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
भोपाल के नौजवान ट्रेड आयुष वर्मा (Ayush Verma Trader ) एक ही ट्रेड में एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 84 लाख रुपए का नुकसान कर बैठे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सच्चाई खुद आयुष वर्मा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर आकर खुद ही बताई है। आयुष वर्मा द्वारा बताई गई। इस सच्चाई को लेकर प्रसिद्ध ट्रेड व इन्वेस्टर अभिषेक कर द्वारा रील बनाए जाने के चलते आयुष वर्मा ही उनसे नाराज हो गए हैं और उन्होंने तुरंत इस कंटेंट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की गुजारिश भी की है।

असल में बात यह हुई की भोपाल के प्रसिद्ध स्टॉक ट्रेडर अशोक वर्मा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि 2 फरवरी को वह जब गाड़ी ड्राइव कर कर जिम से घर की तरफ जा रहे थे तो वह एक ट्रेड में 1 lakh के करीब प्रॉफिट में चल रहे थे परंतु कुछ ही सेकंड के पश्चात जैसे ही वह घर पहुंचे तो उन्हें 83.88 उन्हें रुपए का नुकसान हो चुका था। उनके द्वारा बाकायदा ट्रेड के स्क्रीनशॉट को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया था। आयुष वर्मा द्वारा दिखाए गए इस ट्रेड में यह भी बताया गया कि जितना पैसा उन्होंने पूरे साल में कमाया था उतना उन्होंने एक ही ट्रेड में कुछ ही सेकंड के दौरान गवा दिया है।

https://twitter.com/ayushvtf/status/1753329035269263717

अभिषेक कर ने बने रील तो नाराज हुए Ayush Verma

प्रसिद्ध स्टॉक ट्रेडर और इन्वेस्टर अभिषेक कर ने आयुष वर्मा के स्टेट को लेकर एक रेल बनाई और बताया कि कैसे आयुष वर्मा को कुछ ही सेकंड में 84 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। इस रील के बहुत ज्यादा वायरल होने के पश्चात आयुष वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभिषेक कर आपके द्वारा बनाई गई यह रेल बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है। यह अच्छी बात है कि अवेयरनेस के लिए ऐसा किया जाना चाहिए परंतु आपके द्वारा इसके संबंध में मुझे इजाजत नहीं ली गई है। और मेरा नाम और मेरी डिटेल का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि इस कंटेंट को तुरंत डिलीट और स्टेप डाउन किया जाए। 

https://twitter.com/ayushvtf/status/1753632341594161244

नहीं आया अभिषेक कर का कोई रिप्लाई

आयुष वर्मा द्वारा ट्वीट किए जाने के पश्चात भी 24 घंटे के दौरान अभिषेक कर की तरफ से इस संबंध में कोई भी रिप्लाई नहीं दिया गया है। अभी भी उनके इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयुष वर्मा को हुए 84 लाख रुपए से संबंधित रील चल रही है और बड़े स्तर पर वायरल भी हो रही है।

कैसे हुआ 84 लाख का नुकसान

Ayush Verma ने बताया कि 2 फरवरी को उनके द्वारा 72500 सेंसेक्स की 1000 लाट पुट उनके द्वारा 50 रुपये पर बेची गई थी। और एक समय उन्हें 1 लाख का फायदा भी हो रहा था परंतु कुछ ही देर में यह पुट 50 रुपये से बढ़कर 1000 पर तक पहुंच गई। zerodha द्वारा उन्हें बिना पूछे उनके माल को काट भी दिया गया। जिस कारण उन्हें 83.84 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

 

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Featured Image

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Advertisement