होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Bajaj Pulsar N150: ये धासु मोटरसाइकिल में है कुछ खास, लोगो की पहली पसंद

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2024 at 01:53 AM

Bajaj Pulsar N150: बजाज मोटर अपनी बादशाहत को बरक़रार रखने के लिए लगातार अपने वहिकल में बदलाव ला रहा और नए नए मोटरसाइकिल लेकर आ रहा है। बजाज मोटर पर लोगो का विश्वास बहुत ही अधिक है और इसीलिए सबसे अधिक सेल करने के मामले में भी बजाज आगे है। बजाज मोटर ने हाल ही में अपने नवीनतम उत्पाद Bajaj Pulsar N150 को लॉन्च किया है। जो काफी शानदार और स्टाइलिश लुक के साथ पेश की गई है। 

Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150 Features

सबसे पहले बात करते है फीचर की जो की हर गाडी के लिए बहुत ही महतवपूर्ण होता है। बजाज पल्सर N150 में एक एनालॉग मीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको Speedo Meter, TachoMeter, Trip Meter, Cluster, Engine Gage, Service Indicator और USB Port जैसे कई फीचर्स इसमें मिलते है।

बजाज पल्सर एन150 Specifications

अब बात करते है Specifications बजाज पल्सर N 150 सिर्फ एक वेरिएंट में मार्किट में उपलब्ध है इसके साथ आपको दो कलर चुनने का विकल्प मिलता है इस मोटरसाइकिल में 149.68 सीसी BS6 इंजन का उपयोग किया गया है। इस गाड़ी का कुल वजन 145 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है। 

Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150 Design

कोई भी गाडी है उस के Design से ही अच्छी लगती इसी लिए गाडी का Design अच्छा होना बहुत ही जरुरी होता है। बजाज पल्सर N 150 के साथ स्टाइलिंग में यह अपने बड़े भाई N160 से कुछ पार्ट्स को साझा किया है। इसमें एक केंद्र-सेट पर आक्रामक दिखने वाला LED Projector Light और दोनों किनारे पर DRL और एक मस्कुलर Fuel Tank जैसे स्टाइलिंग शामिल किया गया है। बजाज पल्सर N150 3 Color रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। 

https://www.youtube.com/watch?v=hZSa_6ETaWE
Bajaj Pulsar  N150

Pulsar N150 को Festival Session में सबसे कम कीमत के साथ 1.35 लाख रूपए ऑन रोड दिल्ली में उपलब्ध करवाया गया है. इस जानदार मोटरसाइकिल को Down Payment के साथ EMI आप्शन के साथ खरीद कर सकते है। Bajaj Pulsar N150 को 10,999 रूपए की डाउन पेमेंट के साथ अगर आप खरीदते हैं तो यह आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 8% की ब्याज दर के साथ इसकी EMI 4,286 रुपए की बनती है। जिसे आपको ईएमआई के तौर पर हर महीने देकर आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। 

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150 Engine

अब बात करते है Engine जो किसी भी गाड़ी का एहम हिस्सा होता है। बजाज  पल्सर N150 को पावर देने के लिए 149. 68 सीसी सिंगल-सिलेंडर BS6 इंजन का उपयोग किया गया है। जो 8,500 आरपीएम पर 14.5bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड-गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

यह भी पढ़े :

Pulsar N150 Suspension and Brakes

बजाज पल्सर N150 के सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए आगे की ओर 260mm Disk Break और पीछे की ओर Drum Break को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में सिंगल चैनल ABS और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधा दी गई है। 

SpecificationsBajaj Pulsar N150
Price (On road Delhi)1.35 Lakh Rs
EnginePulsar N150 149.68 cc, BS6, Single Cylinder
Transmission5- Speed Manual
Power14.5 bhp @ 8,500 rpm
WeightEstimate 150 KG
BrakesFront Disc, Rear Drum
Fuel Tank14 Liters Capacity
SuspensionTelescopic Front Forks, Dual Rear Suspension
Bajaj Pulsar N150 Rival

बजाज पल्सर N150 का मुकाबला बाजार में TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R, Honda Hornet और Suzuki Gixxer से होता है। 

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Advertisement