तैयार रहें स्कूल प्रिंसिपल, उनकी मर्जी के बिना होंगे उनके तबादले
admin
Updated At 25 Feb 2023 at 06:53 PM
-- स्कूल ऑफ एमिनेंस में नही रहेंगे पुराने प्रिंसिपल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के सरकारी स्कूलों में तैनात प्रिंसिपल तैयार रहें क्योंकि अब उनकी मर्जी के बिना ही उनके तबादले किए जाने वाले हैं। यह तबादले स्कूल आफ एमिनेंस के लिए किए जाएंगे। इसमें कुछ स्कूलों के उन प्रिंसिपल को स्कूल ऑफ एमिनेंस में लगाया जाएगा तो कुछ इन स्कूल ऑफ एमिनेंस में काम कर रहे प्रिंसिपल को हटाकर दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा।
शिक्षा विभाग की तरफ से हाल ही में जारी किए गए पत्र के अनुसार प्रदेशभर के सभी प्रिंसिपल को गूगल शीट भरने के लिए कहा गया है ताकि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के पास सभी स्कूल प्रिंसिपल की जानकारी पहुंच सके और उनमें से काबिल प्रिंसिपल का चुनाव करते हुए लगाया जा सके। राज्य सरकार की इस प्रक्रिया से काफी प्रिंसिपल के तबादले होने वाले हैं इस बात का डर स्कूलों प्रिंसिपल को भी सताने लगा है क्योंकि बड़ी गिनती में स्कूल प्रिंसिपल अपना तबादला ही नहीं करवाना चाहते हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment