होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

काली मिर्च एक फायदे अनेक, दिल के लिए रामबाण

Featured Image

admin

Updated At 25 Jan 2024 at 12:30 AM

Kali Mirch Khane Ke Fayde aur Nuksan: काली मिर्च के गजब फायदे, हो जायंगे हैरान

काली मिर्च(Kali Mirch Khane Ke Fayde aur Nuksan) एक ऐसा मसाला है जिस को सलाद, सब्जी, शिकंजवी या कहे खाने की कोई भी Dish हो इसका हल्का सा डालने में जहा खाने के सवाद में इजाफा होगा उधर पेट और शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसके सेवन से सेहत पर की तरह के लाभ मिलते है जिसको जानकर आप भी हैरान हो जाओगे। काली मिर्च को अक्सर "मसालों का राजा" कहा जाता है, यह दुनिया भर में लगभग हर रसोई में मिल जाता है। Health Benefits of Black Pepper

हालाँकि, काली मिर्च सिर्फ एक स्वाद बढ़ाने वाली चीज़ से कहीं अधिक है, यह हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद होती है। काली मिर्च जिसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों से लेकर पाचन को बढ़ाने, त्वचा के हेल्थ में सुधार आदि इस लेख में हम आप को बताने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये पूरा लेख पड़ने की कोशिश करनी है। Black Pepper Side Effects

यह खबर भी पढ़े :

काली मिर्च खाने के फायदे (Benefits of Black Pepper)

Black Peeper अधिकतर रसोई में इसका मसालों के रूप में उपयोग किया जाता है। अक्सर लोग इस काली मिर्च को अपने हिसाब से यूज़ करते है क्यंकि काली मिर्च में इतने गुण है कि इसे किसी न किसी अलग तरीके से इस्तमाल किया जाता है। वहीं कुछ लोग काली मिर्च का काढ़ा बनाकर भी पीते हैं और कई लोग पेट की बीमारी से बचने के लिए इसको चाबते है। काली मिर्च में औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीओबेसिटी और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की समस्यों को दूर करने में मदद करती है। Kali Mirch Khane Ke Fayde

पाचन क्रिया: अगर आप को पाचन क्रिया संबंधी परेशानी को कम करने और पाचन क्रिया को बढ़ावा देने हो काली मिर्च बहुत ही असरदार हो सकती है। यह पाचन क्रिया को मजबूत करती और खाने को छोटे छोटे टुकड़े कर एंजाइमों के उत्पादन को उत्तेजित करता है, जो पेट में भोजन को तोड़ने और सुचारू पाचन को सुविधाजनक बनाने में मदद करती है। Kali Mirch Khane Ke Fayde aur Nuksan

ब्लड शुगर को कंट्रोल: शोध से पता चलता है कि काली मिर्च ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में एहम भूमिका निभा सकता है। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि पिपेरिन ब्लड शुगर को बढने और इसको कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आप शुगर जैसी बीमारी से पीड़ित है तो इसका सेवन करना चाहिए जिस आप के शरीर को फायदा मिल सकता है। काली मिर्च को अपने स्वाद अनुसार भी उपयोग किया जा सकता है जैसे कि सलाद में, सब्जी में और शिकंजवी में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। Black Pepper Benefits

दिल के लिए फायदेमंद (Black Pepper Benefits of Heart):

अगर आप रोजाना काली मिर्च का सेवन करते है तो ये आप के दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। काली मिर्च शरीर में से LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और HDL अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है। इसके सेवन से नसों में जमी चर्बी को कम करने में मदद कर सकता है जिस से स्ट्रोक और दिल के दौरा पढने जैसी प्रॉब्लम से बचाव किया जा सकता है।

त्वचा के लिए फायदेमंद (Benefits of Black Pepper for Skin): काली मिर्च को खाने से ही फायदेमंद नहीं है, बल्कि त्वचा की हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। अगर काली मिर्च का सेवन लगतार किया जाये तो ये हमारी त्वचा को चमकदार और मजबूती देने के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। त्वचा पर किल, मुहासे और त्वचा पर होने वाली प्रॉब्लम से भी लड़ने में मदद करता है। पिसी हुई काली मिर्च के एक्सफोलिएटिंग गुणों का उपयोग घरेलू स्क्रब में किया जा सकता है।

शरीर के दर्द में मददगार (Benefits of Black Pepper for Body Pain): काली मिर्च में हल्के एनाल्जेसिक गुण पाए जाता है जिस से शरीरक प्रॉब्लम को इसके सेवन से दूर हो जाती है। काली मिर्च के निगलने से सिरदर्द, दांत दर्द और मांसपेशियों में दर्द से जुड़ी परेशानी को कम करने में मदद मिल सकती है।

दही और काली मिर्च खाने के फायदे: Dahi aur Kali Mirch Khane ke fayde

अगर आप दही में काली मिर्च का सेवन करते है तो इसके अनेक फायदे मिल सकते है। काली मिर्च और दही मेटाबोलिजम को बूस्ट करने में मदद करता है। दही में प्रोबायोटिक और एंटीअक्सीडेंट्स होते है और इसमें काली मिर्च के मिलाने से ये हमारे शरीर में फैट को बढ़ने से रोकने में मदद करती और बढे हुए को कम करने में सहाही होती है। काली मिर्च में Vitamin A, Vitamin K, फाइबर, पोटाशियम, सोडियम और फाइबर उच्च मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

सुबह खाली पेट काली मिर्च खाने के फायदे (Subah Khali Pet Kali Mirch Khane ke Fayde)

वैसे तो काली मिर्च के अनगिनत फायदे है। अगर आप खाली पेट काली मिर्च का सेवन करते है तो इसके कई अधिक फायदे हो सकते है।

इम्मुन सिस्टम (Black Pepper Benefits of Immune System Boost): अगर आप काली मिर्च को खाली पेट में सेवन करते है तो इससे हमारे शरीर में इम्मुन सिस्टम को स्ट्रोंग बनाने में मदद करता है और कई तरह की बिमारिओ से लड़ने में मदद कर सकता है।

वजन(Benefits of Black Pepper for Loose Weight): काली मिर्च को पानी से लेने से आप के बढ़ने वजन को कम करने मदद कर सकता है। काली मिर्च में बेहतर पाचन के लिए मेटाबोलिजम बढ़ाते है और अधिक कैलोरी बर्न करने में मदद करते है।

काली मिर्च और शहद खाने के फायदे (Kali Mirch aur Shahad Khane ke Fayde)

काली मिर्च के साथ शहद खाने के आप को बहुत फायदे मिल सकते है अक्सर काली मिर्च और शहद सर्दियो में यूज़ की जाती है।

गले की समस्या के लिए अच्छे फायदेमंद शहद और काली मिर्च: अगर आप के गले में दर्द हो या सर्दी खांसी तो एक शहद में काली मिर्च के साथ सेवन करने से आप को बहुत ही जल्दी आराम मिल सकता है। शहद के अंदर एंटीबेक्टेरिअल और एंटीअक्सिडेंट गुण मौजूद होते है जो इम्मुन सिस्टम को मजबूत करते है बल्कि बलगम और खांसी को भी निकालने में मदद करते है।

कब्ज के लिए फायदेमंद काली मिर्च और शहद: कब्ज के कारण अक्सर लोगो को काफी तकलीफ़ो का सामना करना पड़ता है और पेट की कई तरह की समस्या गैस, अपच आदि समस्या से पीड़ित रहते है। अगर इस तरह की समस्या से जूझ रहे है तो आप शहद और काली मिर्च का सेवन करते है तो इस से आप को फायदा मिल सकता है।

काली मिर्च और गुड के फायदे (Kali Mirch aur Gud Khan ke Fayde)

काली मिर्च और गुड दोनों में औषदी गुण पाए जाते है अगर इन दोनों को एक साथ खाया जाये तो इस से कई तरह की बिमारिओ से निजत मिल सकती है। गुड में प्रोटीन, Vitamin B12, कैल्सियम, Vitamin C और Iron जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है और काली मिर्च में Vitamin A, E, K और Vitamin B6 के इलावा सोडियम, पोटाशियम आदि गुण पाए जाते है। जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते है। Kali Mirch Khane Ke Fayde aur Nuksan

जोड़ो के दर्द (Benefits of Black Pepper for Joint Pain): अगर आप के जोड़ो में दर्द है तो आप गुड और काली मिर्च का सेवन आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्यूंकि इस दोनों में एंटी इन्फ्ले मेंटरी गुण पाए जाते है जो दर्द को कम करने में मददगार सहित होता है। Kali Mirch Khane Ke Fayde aur Nuksan

पाचन क्रिया (Benefits of Black Pepper for Digestion) : काली मिर्च और गुड के सेवन करने से पेट सबंधी कई तरह की समस्या को ख़तम करने में मदद मिल सकती है। काली मिर्च और गुड के सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और गैस, कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है। Kali Mirch Khane Ke Fayde aur Nuksan

गले की खराश और सर्दी जुखाम: अक्सर सर्दी जुखाम की शिकायत होने पर गले में खराश की भी शिकयत हो जाती है। अगर गुड और काली मिर्च के मिश्रण का सेवन करने से गले की खराश ठीक और सर्दी जुखाम भी ठीक करने में मदद मिल सकती है।

काली मिर्च के नुकसान Kali Mirch Ke Nuksan: (Bad Effects of Black Pepper)

अगर आप काली मिर्च का अधिक सेवन करते है तो आप के पेट में जलन हो सकती है। काली मिर्च के उपयोग करते समय इसकों आँखों के संपर्क में न आने दे। इससे आँखों में जलन हो सकती है। काली मिर्च की तासीर गर्म होती है और जिन लोगो को पित वो इसका उपयोग कम ही करें।   

इस लेख में काली के फायदे और नुकसान बताने की कोशिश की गई। काली मिर्च को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरुर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता और किसे तरह की कोई जिमेवारी नहीं लेता।   

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Featured Image

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

Featured Image

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

Featured Image

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

Featured Image

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Featured Image

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

Featured Image

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी

Featured Image

Holiday : पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान

Featured Image

Cooperative Banking Network : नाबार्ड ने पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाई: चीमा

Featured Image

Horticulture Development Officers Recruitment : बाग़बानी विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश

Advertisement