होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Press Gallery Committee : दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब के पत्रकारों की अवैध हिरासत की निंदा की

Featured Image

The State Headlines

Updated At 02 Feb 2025 at 07:51 PM

चंडीगढ़, 2 फरवरी:

पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी ने बीती कल नई दिल्ली में हुई शर्मनाक घटना का कड़ा संज्ञान लिया है, जहां दिल्ली विधानसभा चुनावों की कवरेज कर रहे पंजाब के पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड पुलिस थाने में अवैध रूप से 8 घंटे तक हिरासत में रखा।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लोकतांत्रिक नियमों पर धब्बा बताते हुए और चुनावों की कवरेज कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए, पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी के चेयरमैन अश्वनी चावला ने कहा कि कमेटी ने इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

चावला ने आगे कहा कि पंजाब के पत्रकारों को दिल्ली विधानसभा चुनावों की कवरेज के दौरान पता चला कि एक राजनीतिक संगठन के सदस्य मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब और अन्य सामग्री वितरित कर रहे थे, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। जब पत्रकारों ने अपनी पत्रकारिता जिम्मेदारी के तहत इस घटना को कवर करना शुरू किया, तो कुछ शरारती तत्वों ने आपत्ति जताई, जो कि पंजाब के पत्रकारों के साथ सरासर अन्याय है।

इंसाफ की उम्मीद में पंजाब के पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी, लेकिन दुर्भाग्यवश, दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बजाय पंजाब के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया और सभी नियमों को ताक पर रखते हुए उन्हें हिरासत में भी ले लिया। हिरासत में लिए गए पत्रकारों में पंजाब विधानसभा प्रेस गैलरी कमेटी का एक सदस्य भी शामिल था। यह जानते हुए कि सभी पत्रकार अपनी पहचान पत्र के साथ थे, उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया।

उन्हें 8 घंटे से अधिक समय तक पुलिस थाने में रखा गया और तब छोड़ा गया जब यह खबर मीडिया गलियारों में फैल गई। इसलिए, मुख्य चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोबारा न हों। अश्वनी चावला ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। चावला ने यह भी कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है और मीडिया कर्मियों को उनकी वैध ड्यूटी निभाने से जबरन रोकना अनुचित और अन्यायपूर्ण है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Advertisement