Punjab Legislative Assembly : डिप्टी स्पीकर द्वारा अनुदान मांगों को स्वीकृत करने की सिफारिश

चंडीगढ़, 25 मार्च, 2025
Punjab Legislative Assembly के Session के दौरान पंजाब विधानसभा के Deputy Speaker स Jai Krishan Singh Rouri द्वारा बतौर चेयरमैन अनुमान कमेटी, Supplementary Demand की स्वीकृति के लिए सिफारिश की गई।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों पर होने वाले खर्च का बजट पारित किया जाता है, लेकिन वास्तविक कार्य के दौरान कई बार ये खर्च बजट में स्वीकृत अनुमानों से अधिक हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि लोक सेवा के नए कार्यक्रमों, अदालती फैसलों और सरकार द्वारा लागू की गई नई नीतियों के चलते हुए खर्चों के संबंध में ये अनुदान मांगें आज विधानसभा की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि कमेटी ने इन अनुदान मांगों को स्वीकृत करने की सिफारिश की है, जिसकी रिपोर्ट सदन में पेश की गई है।
डिप्टी स्पीकर रोड़ी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा बजट से अधिक खर्च करने से यह स्पष्ट होता है कि सरकार लोक सेवा कार्यों में निरंतर लगी हुई है।
सत्र के दौरान उन्होंने कुछ प्रमुख महत्वपूर्ण मांगों के बारे में बताया, जिनके लिए ये अनुदान मांगे प्रस्तुत की गई हैं। इनमें शामिल हैं—फसलों के अवशेष प्रबंधन के तहत किसानों को मशीनों पर सब्सिडी देना, गन्ना किसानों को सब्सिडी प्रदान करना, 21 जिलों में 127 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और आधुनिकीकरण, गोदामों का नवीनीकरण, वेरका डेयरियों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, शुगर कॉम्प्लेक्स स्थापित करना, ई.एस.आई. अस्पतालों और डिस्पेंसरियों के लिए दवाइयों की खरीद, राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को सशक्त और हाई-टेक बनाना, नहरों का नवीनीकरण और मरम्मत, स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन के लिए सहायता तथा लुधियाना में डाइंग उद्योग के गंदे पानी का शोधन आदि शामिल हैं।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Employment : अब तक युवाओं को 55,000 से अधिक सरकारी नौकरियां

Excise Revenue : 2024-25 में प्राप्त किए 10743.72 करोड़

Drug Smuggler : नशा तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

Action : बिक्रम मजीठिया को लेकर बड़ा फैसला

चेतावनी : अध्यापकों को लेकर मुख्यमंत्री ने दे डाली चेतावनी

Resignation : AG भेजा अपना इस्तीफा, यह है कारण

स्पीकर की सख्ती : मेरे हाथ मे होता तो मार्शल भेज लाता सदन में

Punjab Budget 2025 : बागवानी विभाग के लिए 137 करोड़ रुपए आवंटित

Budget Session : पंजाब ने कृषि के लिए 14,524 करोड़ रुपये आवंटित

Mukh Mantri Sarbat Sehat Bima Yojna : बजट में बीमा कवर को किया दोगुणा, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर
Advertisement