Electric Bus : पंजाब में ई.वी. बसें चलाने और ईको सिस्टम को बढ़ावा देने पर दिया जोर

चंडीगढ़, 3 अप्रैल:
Punjab Government ने राज्य में Electric Bus चलाने और Eco System को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। इस पहल से जहां राज्य को प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने में सहायता मिलेगी, वहीं नागरिकों को बेहतर पर्यावरण और यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
आज यहां पंजाब सिविल सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने स्थानीय निकाय विभाग और परिवहन विभाग को ई.वी. बसें चलाने और ईको सिस्टम को बढ़ावा देने संबंधी सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मान सरकार राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ई.वी. बसें चलाने और ईको सिस्टम को बढ़ावा देने का समय आ चुका है, और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत सक्रिय होना होगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पहले चरण में अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, एस.ए.एस. नगर और पटियाला में ई.वी. बसें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिसके तहत अमृतसर के लिए 100, जालंधर के लिए 75, लुधियाना के लिए 100, एस.ए.एस. नगर के लिए 100 और पटियाला के लिए 50 ई.वी. बसें शामिल करने पर विचार-विमर्श किया गया है।
इस बैठक के दौरान श्री भुल्लर ने पी.आर.टी.सी. और पनबस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बस रूटों के परमिटों की डी-क्लबिंग संबंधी समीक्षा कर कानून के अनुसार समाधान निकाला जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द ही पी.आर.टी.सी. द्वारा 450 बड़ी बसें, 100 मिनी बसें और पनबस द्वारा 312 नई बसें पंजाब परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल की जाएंगी और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई प्रक्रिया अधीन है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) श्री डी.के. तिवाड़ी, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री जसप्रीत सिंह और निदेशक स्टेट ट्रांसपोर्ट श्री राजीव गुप्ता के अलावा स्थानीय निकाय एवं परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Harvest Season : गेहूं की फसल में आग लगने से निपटने के लिए PSPCL द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित

School Mentorship Program : आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी छात्रों को करेंगे प्रेरित

Electric Bus : पंजाब में ई.वी. बसें चलाने और ईको सिस्टम को बढ़ावा देने पर दिया जोर

Freedom Fighters : सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

Toll Rates : रोजाना बढ़ रहे टोल दरों पर CM भगवंत मान ने कहा

PUNBUS/PRTC Punjab Roadways Union : हड़ताल को लेकर आई नई अपडेट

Appointment Letter : आबकारी और कराधान निरीक्षकों एवं क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Bikram Singh Majithia : सुरक्षा वापस नहीं ली गई, सिर्फ घटाई गई- Punjab Police

QR Code : पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए क्यूआर कोड प्रमाणिकता की शुरुआत

War Against Drugs : नशे के खिलाफ जंग के लिए हजारों युवाओं को दिलाई शपथ
Advertisement