Har Shukarvar Dengue Te Var : डेंगू को हराने के लिए बड़े स्तर पर सभी की शमूलियत ज़रूरी

चंडीगढ़, 11 जुलाई
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण Minister Dr Balbir Singh ने आज यहाँ Punjab CM Bhagwant Singh Mann की पहल ‘Har Shukarvar Dengue Te Var‘ के हिस्से के तौर पर अपने कैबिनेट साथियों और विरोधी पक्ष के नेता की रिहायशों का निरीक्षण किया। इस मुहिम के दौरान डैज़र्ट कूलरों, फूलों के गमलों और पक्षियों के लिए पानी के कंटेनरों आदि में मच्छर के लार्वे की मौजूदगी का पता लगा, जिससे इसके तुरंत रोकथाम की ज़रूरत महसूस की गई।
डा. बलबीर सिंह ने मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को ख़त्म करने की महत्ता पर ज़ोर देते हुये कहा कि यदि डेंगू के कारण ब्लीडिंग (हैमोरहैजिक) की समस्या पैदा होती है तो यह बहुत ही घातक बन सकता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर पेचीदगियां पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि हालाँकि सामूहिक यत्न इसके फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने पंजाब को डेंगू मुक्त बनाने के लिए मरीज़ों की देखभाल करने वालों, मंत्रियों, विरोधी पक्ष के नेता और लोगों को इकठ्ठा काम करने की अपील की।
स्वास्थ्य मंत्री ने आशा वर्करों से लेकर सीनियर अधिकारियों तक सभी को जागरूकता मुहिमों को और तेज करने और इस नेक कार्य काम में सहयोग देने के लिए लोगों को लामबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हर गाँव और मोहल्ले की स्वास्थ्य समितियाँ हर शुक्रवार सुबह 9 से 10 बजे तक घरों का निरीक्षण करें जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि मच्छर का कोई भी लार्वा बचा न रहे।
डा. बलबीर सिंह ने डेंगू को असली मायनों में हराने के लिए इस मुहिम में बड़े स्तर पर भागीदारी की अपील की। उन्होंने सभी को पानी के कंटेनरों को ढक्कन, कूलरों को हफ्तावारी आधार पर साफ़ करने और अपने घरों के आसपास पानी खड़ा न होने देने की सलाह दी।
इस मौके पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य कुमार राहुल, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. हितिन्दर कौर, स्टेट प्रोग्राम अफ़सर (एन.वी.बी.डी.सी.पी.) डा. अर्शदीप कौर और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित
Advertisement

