रुक गई सरकार, ठप हो गए कंप्यूटर
admin
Updated At 28 Mar 2023 at 08:22 PM
-- eoffice बन्द होने के चलते पंजाब के सभी दफ्तर हो रहे है प्रभावित
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब सरकार का सारा काम अचानक से आज रुक गया है क्योंकि पंजाब सरकार के साथ जुड़े हुए सभी कंप्यूटर सुबह से ही ठप चल रहे हैं। पंजाब सरकार का आधिकारिक E Offfice सॉफ्टवेयर नहीं चलने के चलते किसी भी ब्रांच से लेकर उच्चाधिकारियों तक के कंप्यूटर में काम नहीं हो पा रहा है जिसके चलते अभी तक सारा कामकाज भी ठप है। e office सॉफ्टवेयर ठप होने से पंजाब सरकार के दफ्तरों में काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते आम लोगों को बिना काम करवाये के ही वापस जाना पड़ रहा है।
अधिकारी नहीं देख पा रहे हैं फाइलें
पंजाब सरकार के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी अपने किसी भी फाइल को ट्रैक नहीं कर पा रहे हैं और उनके कंप्यूटर में पहुंची फाइलों को पास भी नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि पंजाब सरकार के सभी कार्य अब e office सॉफ्टवेयर के जरिए कंप्यूटर पर ही किए जाते हैं। सॉफ्टवेयर के ठप होने से कोई भी अधिकारी उन पर ले को देख नहीं पा रहा है।
यह भी पढ़े : मनीषा गुलाटी को झटका, पिटीशन खारिज
NIC के द्वारा तैयार किया गया है सॉफ्टवेयर
पंजाब सरकार के इस e office सॉफ्टवेयर को NIC की तरफ से तैयार किया जाता है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही NIC इस मामले को लेकर गंभीरता से लगा हुआ है और सॉफ्टवेयर को दोबारा से चलाने की कोशिश की जा रही है परंतु दोपहर बीतने तक अभी तक सॉफ्टवेयर नहीं चल पाया है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment