होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

High Cholesterol Symptoms in Hindi: ये दिखे निशान तो डॉक्टर से करें संपर्क

Featured Image

admin

Updated At 18 Jan 2024 at 07:33 PM

High Cholesterol Symptoms in Hindi: अगर आप के शरीर में इस तरह के बदलाव या निशान दिखे तो नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से करें संपर्क

शरीर में बड़ते कोलेस्ट्रोल या हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (High Cholesterol Symptoms in Hindi) एक ऐसी समस्या बनती जा रही जिसको पुरे विश्व को परभावित कर रखा है। इस तरह की बीमारी मनुष्यों में पाई जाती है, कोलेस्ट्रोल शरीर में कैसे बढ़ता है और इसका बढ़ने का क्या कारण होता है इस के बारे में अक्सर लोगो को जानकारी नहीं होती। अक्सर लोग शरीर में धीरे-धीरे बढ़ रहे कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों को वह लगातार अनदेखा करते रहते है। ऐसे में हो सकता है कि आप के शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा में बढोतरी हो रही और आप भी इस बात से पूरी तरह अनजान हो। WHO के मुताबिक ऐसे 10 कारण हो सकते है जिनकी वजह से पूरे विश्व में सबसे अधिक लोग अपनी जान गवा देते हैं। High Cholesterol Symptoms in Hindi

यह खबर भी पढ़े :

इस्कीमिक दिल का रोग:

ये एक दिल की बीमारी है यह दिल तक खून और आक्सीजन सही तरीके से नहीं पंहुचा पाते है, इसके कारण किसी भी समय दिल का दौरा (Heart Attack) पढने का खतरा बना रहता  है। आप को बता दे पुरे विश्व में इस बीमारी के कारण लाखों लोग अपनी जान गवां देते है और भारत में हर साल 12 लाख से अधिक लोग दिल की बीमारी के चलते जिन्दगी गवां देते है।

इस बीमारी में 19 से लेकर 70 साल की उम्र के लोग शामिल है। आखिर कोलेस्ट्रोल होता क्या है ये हमारे शरीर में कैसे बढ़ता है, और इसका घर पर ही कैसे पता लगा सकते है की हमारे शरीर का कोलेस्ट्रोल बढ़ रहा है या नहीं। इस लेख में हम आप को कोलेस्ट्रोल के बढ़ने और इसके प्रभाव के बारे में जानकारी देने की कोशिश कर्नेगे। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है। High Cholesterol Symptoms in Hindi

अगर आप को भी ये हो रही है प्रॉब्लम तो तुरंत कोलेस्ट्रोल को चेक करवाएं

क्या होता है कोलेस्ट्रोल:

कोलेस्ट्रोल एक मोम की तरह दिखने वाला चिकने और पीले रंग का पदार्थ है जो कि हमारे शरीर में खून की तरह ये भी जरुरी होता है। क्योंकि कोलेस्ट्रॉल से लीवर में पित्त अम्ल का निर्माण होता है। इस से हमारे शरीर में भोजन को पचाने में मदद मिल्टी है और ये धुप में शरीर को Vitamin D बनाने में मदद करता है। ये हमारे शरीर में हार्मोन्स का निर्माण सही तरीके से होता है। अगर देखा जाए तो ये हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी है इसलिए 70% कोलेस्ट्रोल खुद हमारे लीवर द्वारा बनाया जाता है और 30% हमें भोजन से मिलता है।

कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार के होते है
Low Density Lipoprotein
High Density Lipoprotein

Low Density Lipoprotein यानी LDL यह एक ख़राब कोलेस्ट्रोल होता है जो हमारी दिल की नसों में जाकर चर्बी के रूप जमता है। सबसे अधिक कोलेस्ट्रोल जंक फ़ूड और तली हुई चीजो में होता है जिस के कारण हमारे शरीर में ख़राब कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़नी शुरू हो जाती है। शराब, सिगरेट, फ़ास्ट फ़ूड और घी जैसी चीजें खाने पीने से भी ख़राब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल शरीर में खून ले जाने वाली नसों में जम जाता है जिसके कारण दिल का दौरा, स्ट्रोक आदि आते है।

High Density Lipoprotein यानी HDL ये एक अच्छा कोलेस्ट्रॉल होता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी होता है। इसके बढ़ने से हमारे शरीर की किडनी, हड्डियों को मजबूती और दिल का तंदरुस्त रखने में एहम भूमिका निभाता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि एचडीएल के लेवल को बनाए रखें। 20 साल से ज्यादा की उम्र होते ही कोलेस्ट्रॉल की जांच करवाएं। साथ ही हर पांच साल की अवधि में जांच करवाते रहें।

हाई कोलेस्ट्रोल के बढ़ने के लक्षण

त्वचा के तंग में बदलाव:

कोलेस्ट्रोल के हाई होने पर शरीर पर बेंगानी या नीले रंग के धब्बे दिखने लगते है। शरीर पर इस तरह के निशान हमारी नसों में ब्लॉक होने के कारण हो सकते है। हमारे शरीर में खून की रफ़्तार कम होने के कारण इस तरह की समस्या हो सकती है। अगर आप के शरीर पर इस तरह के संकेत है तो इस को नजर अंदाज न करें नहीं तो खतरनाक हो सकता है और इसको लेकर डॉक्टर से संपर्क करें।

सुजन:

अगर आप के त्वचा पर सुजन है तो इसको नजरअंदाज न करें। कई बार सुजन लंबे समय तक बैठे रहने के कारण भी हो सकती है लेकिन इस स्थति में डॉक्टर से संपर्क करें।

सोरायसिस:

हमारे शरीर में LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल के जमने पर सोरायसिस की प्रॉब्लम हो सकती है जिस हाइपरलिपिडेमिया भी कहा जाता है। अगर आप को स्किन पर खुजली, लालिमा और ड्राईनेस दिखती है और सोरायसिस होने पर अगर खुजली के कारण आपने तेजी से खुजा लिया तो वहां खून भी निकलता है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

आँखों के नजदीक असर:

शरीर में ख़राब कोलेस्ट्रोल के बढने से आँखों के नजदीक पीले या हलके नारंगी रंग की त्वचा हो जाती है जो उभरी हुई दिखाई देती है। अगर आँखों के आसपास की त्वचा पर आपको कोई भी बदलाव नजर आता है तो फोरन डॉक्टर से संपर्क करें और कोलेस्ट्रोल (Lipid Profile) टेस्ट करवाए।

छाले:

अगर आप के शरीर पर लगातार छाले हो रहे है और इलाज करने के बाद भी छालो पर कोई असर नहीं हो रहा है या फिर से हो रहे है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और कोलेस्ट्रोल का टेस्ट भी करवाएं।

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर आपको इस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे में आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि किसी भी तरह की गंभीर स्थिति से आप बच सकें।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Guru Nanak Dev Jayanti : हरभजन सिंह ई.टी.ओ. तिरुवनंतपुरम के गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक

Featured Image

Punjab University Senate : शब्दों का हेरफेर करके पंजाबियों को बेवकूफ न बनाएं केंद्र सरकार- CM Mann

Featured Image

करवाई : राजा वड़िंग को क्यो नही किया गया अभी तक तड़ीपार, डीसी दें जबाब

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Advertisement