Education Budget : शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर रचा इतिहास

पट्टी, 15 अप्रैल:
Sikhiya Kranti से प्रदेश के Government Schools में शिक्षा प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। Punjab Government ने राज्य के इतिहास में पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत (Education Budget) बजट की बढ़ोतरी कर इतिहास रचा। यह बात पंजाब के Cabinet Minister Laljit Singh Bhullar ने शिक्षा क्रांति के अंतर्गत हलके के सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।
स. भुल्लर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सरकारी स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है। उन्होंने बताया कि अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए लगभग 20 हज़ार अध्यापकों की भर्ती की गई है और स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थियों को आई ए एस, आई पी एस, पी सी एस और आई आई टी जैसे उच्च विषयों की शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की शिक्षा विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब हो गई थी और लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना अधिक पसंद करने लगे थे। लेकिन जब से मौजूदा भगवंत सिंह मान सरकार ने कार्यभार संभाला है, तब से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए समग्र विकास करवाया जा रहा है। इसके चलते सरकारी स्कूलों में दाखिलों में भारी वृद्धि हुई है और माता-पिता अब अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने आज सरकारी एलीमेंट्री स्कूल नदोहर और आसल, सरकारी हाई स्कूल सैदपुर, भग्गूपुर, चुसलेवर और बठ्ठे भैणी में लगभग 1 करोड़ 52 लाख 48 हज़ार रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर चेयरमैन दिलबाग सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) तरनतारन सतनाम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) तरनतारन जगविंदर सिंह, विभिन्न स्कूलों के प्रमुख, अध्यापक, गांववासी और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित
Advertisement

