पांचवी और आठवीं की Exam Datesheet में भारी फेरबदल
admin
Updated At 16 Feb 2023 at 10:56 PM
-- शिक्षा बोर्ड में जारी की नई datesheet
दी स्टेट हैडलाइन
Advertisement Here
चंडीगढ़।
पंजाब स्कूल सिख्या बोर्ड की तरफ से पांचवी और आठवीं श्रेणी की होने वाली सालाना परीक्षा की डेट शीट Exam datesheet में भारी फेरबदल कर दिया है जिसके चलते पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से नई डेट शीट जारी की है अब आने वाले दिनों में होने वाले इन पांचवी और आठवीं श्रेणी की परीक्षाओं को नई डेट शीट के अनुसार ही परीक्षाएं Examदेनी पड़ेगी।
Advertisement Here
पांचवीं श्रेणी की परीक्षाएं चल परीक्षा केंद्र बनाते हुए 25 फरवरी से 4 मार्च तक करवाई जाएंगी।
आठवीं श्रेणी की सालाना परीक्षा बोर्ड की तरफ से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 25 फरवरी से 22 मार्च तक करवाई जाएंगी और इन परीक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
Advertisement Here
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment