Hyundai Grand i10 Nios कम कीमत में अधिक सुरक्षा के साथ हुई लॉन्च

राजेश सचदेवा
दिल्ली।
हुंडई मोटर (Hyundai Grand i10 Nios Update 2023) लगतार अपनी गाड़ियों में अपडेट लेकर आ रहा है। हुंडई मोटर सुरक्षा सुविधा और ज्यादा बढ़ाने पर काम कर रही है। हाल ही में हुंडई वर्ना को Global and Cap के द्वारा 5 Star Safety Rating के साथ पेश किया गया है। कंपनी अपनी सभी मॉडलों की गाड़ियों में Standard तौर पर 6 Air Bags के साथ पेश कर रही है। Grand i10 Nios को 5 Air Bags के साथ पेश किया गया है। जिसमें के सामने की तरफ 2 Air Bags, Side की तरफ 2 और Bags और 2 Cotton Air Bags शामिल है। 6 Air Bags पेश करने वाली यह अब सबसे सस्ती कार बन गई है। इसके अलावा भी इन्हें अतिरिक्त Safety Features के तौर पर ABS के साथ EBD, Electronics Stability Control, Tire Presser Monitoring System, Parking Censor और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios Engine
मार्किट में कोई भी नई कार आती तो उसका सबसे पहले Engine ही देखा जाता है क्यूंकि सब कुछ इंजन पर ही डिपेंड होता है। बोनट के नीचे इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जोगी 83 BHP और 114 NM का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। अगर आप CNG की तरफ जाना चाहते हैं, तो उसमें भी आप को इंजन 6000 RPM पर 69 BHP और 4000 RPM पर 95 NM का टॉर्क जनरेट करके देने वाली है। आप को बता दे कि CNG में केवल 5 Speed Manual ट्रांसमिशन की फैसिलिटी मिलती है।

हुंडई ग्रैंड आई10 एनआईओएस Features List
अब बात करते है फीचर की जो की किसी भी प्रोडक्ट की जान होती है और इसको देख ही गाडी को पसंद किया जाता है। सबसे पहले आपको फ्रंट में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जिस से इसको अलग दिखता है। इसमें Wire Less Mobile Charger, Height Adjustable Driver Seat, Auto AC Control, Mileage, Startup Push Button Engine की सुविधा मिलती है। ये फीचर इस गाडी को अलग बनाती है।

Hyundai Grand i10 Nios Price in India
Grand i10 Nios की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 5.73 लाख रुपए से शुरू होकर 8.51 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस वक्त ग्रैंड i10 पर 43,000 हजार रुपए का ऑफर और कई तरह के ऑफर चल रहे है जो आप के लिए suitable हो सकते है। Grand i10 NIOS के 5 वेरिएंट है, Sportz Executive, Sportz, Era, Magna और Asta शामिल हैं। जबकि सीएनजी को Sportz और Magna में पेश किया जाता हैं।
Hyundai Grand i10 Nios Mileage
कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.7 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 20 kmpl का माइलेज देती है। CNG की Mileage के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Feature | Hyundai Grand i10 Nios |
Body Type | Hatchback |
Seating | 5 Capacity |
Engine Options | Petrol 1.2L |
Transmission Options | AMT, 5-Speed Manual |
Android Auto/Apple CarPlay | Yes |
Infotainment System | Touch screen 8-inch |
Fuel Efficiency | 20-25 KM/L (Approx) |
Safety Features | 6 Air Bags (Standard), EBD, ABS. Rear Parking Sensors |
Key Features | Rear AC Vents, Projector Head Lamps, Wireless Phone Charger |

Hyundai Grand i10 Nios Rivals
हुंडई ग्रैंड i10 Nios का मुकाबला मारुती सुजुकी स्विफ्ट और रीनॉल्ट ट्राईबर के साथ भी होती है।
हुंडई बाजार में अब सुरक्षा फीचर्स पर और बिल्ड क्वालिटी पर बहुत अधिक ध्यान दे रही है जिसका फायदा मिल सकता है। हुंडई कार में 6 एयरबैग के साथ स्टैंडर्ड तौर पर जारी कर दिया है।
यह भी पढ़े :
- Honda Bike Diwali Offer: Honda ने दी ऑफर, इस गाड़ी पर मिल रही भारी छुट
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
- Tata Avinya ev ऐसी कार, लांच होते ही मचा देगी तहलका
कुछ समय पहले ही हुंडई वेन्यू को 6 एयरबैग के साथ ADAS तकनीकी के सुविधा भी मिली है। बहुत जल्द हमें ज्यादा सुरक्षित हुंडई क्रेटा फेसलिस्ट देखने को मिलने वाला है। Hyundai बहुत जल्दी ही Electric Car भी लांच करने की तैयारी कर रही है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

BT Cotton Hybrid : कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी : खुड्डियां

Babbar Khalsa International : आईएसआई समर्थित बीकेआई आतंकवादी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं
Advertisement