चेहरे पर चाहिए निखार तो करो इस जल का इस्तेमाल
admin
Updated At 09 Apr 2024 at 04:01 AM
Rose Water Benefits For Face: फूल तो हर किसी की पसंद होते हैं। परंतु बहुत इससे बहुत कम लोग अवगत होते हैं कि कई फूल उनके स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा गुणकारी हो सकते हैं। बहुत से फूलों का उपयोग कई तरह की औषधियां में भी किया जाता है। उन्हें फूलों में से एक है गुलाब जो हर किसी की पसंद होता है। गुलाब का फूल सिर्फ देखने में या महक में ही अच्छा नहीं होता, परंतु इससे बनाई गई चीज जैसे कि गुलाब जल, गुलकंद आदि भी सेहत के लिए काफी ज्यादा गुणकारी माने जाते हैं।
इससे हमारा शरीर काफी तरह की समस्याओं से मुक्त हो जाता है। इसका इस्तेमाल चाहे व्यक्ति अपने चेहरे पर लगाकर करें या इसे खाकर। यह हर तरह से व्यक्ति के शरीर को लाभ ही पहुंचाता है। परंतु आजकल इसकी लोकप्रियता चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसके जल का प्रयोग अपने चेहरे पर लगाकर त्वचा से जुड़ी हुई समस्या जैसे की कील, मुंहासे, दाग धब्बे, डार्क सर्कल्स आदि से छुटकारा पाने में सहायक बन सकता है।
परंतु हर चीज का इस्तेमाल एक नियमित मात्रा में ही हमारे शरीर के लिए गुणकारी हो सकता है। इसलिए इसका प्रयोग भी किसी हद तक ही करना चाहिए और जिन व्यक्तियों को फूलों से एलर्जी होती है उन्हें इसे इस्तेमाल करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है। क्योंकि इससे उन्हें काफी तरह की इन्फेक्शन होने की संभावना हो सकती है। आज इस आर्टिकल में हम गुलाब जल के कुछ फायदों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Rose Water Benefits For Face: सूजन पर असरदार
गुलाब के फूल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जिसके कारण इसका प्रयोग हमारे चेहरे से जुड़ी समस्याओं से निवारण पाने के लिए किया जा सकता है। इसलिए आयुर्वेद के द्वारा इसके जल का प्रयोग चेहरे पर आई सूजन को कम करने के लिए गुणकारी माना गया है। इसलिए यदि किसी भी व्यक्ति को मुंह और आंखों पर सूजन की समस्या है तो वह रुई को गुलाब जल में भिगोकर उसे अपनी आंखों पर और चेहरे पर रखकर बहुत ही कम समय में सूजन और उसके दर्द से राहत पा सकता है।
कील मुंहासे को रखे दूर
गुलाब जल हमारे चेहरे के लिए एक एंटीसेप्टिक का काम करता है, जिससे हमारे चेहरे पर हुए कोई भी गहरे घाव या पिंपल की समस्या का निवारण हो सकता है। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति गुलाब जल का प्रयोग संतरे का पाउडर, बेसन, स्किन तेल आदि में मिलाकर करता है तो यह एक तरह के एंटी पिंपल एजेंट का काम करके इसे पूरी तरह ही खत्म करने में सहायक बन सकता है।
इसका प्रयोग करने के लिए व्यक्ति एक चम्मच गुलाब जल में दो चम्मच बेसन, एक चम्मच संतरे का पाउडर, आधा चम्मच ग्लिसरीन और एक चुटकी हल्दी डालकर एक पेस्ट बना ले और फिर उसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर ले। इस पैक को करिबन 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो ले। इसके बाद व्यक्ति गुलाब जल का उपयोग एक टोनर की तरह कर सकता है जिससे उसे बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं। Rose Water Benefits For Face
होठों को बनाए गुलाबी
आजकल लोग अपने चेहरे और होठों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अनेकों तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनके चेहरे पर फायदा होने की वजह ज्यादातर नुकसान हो जाता है। यही कारण है कि व्यक्ति के होठों और चेहरे पर काफी पिगमेंटेशन आ जाती है। इससे होंठ काफी काले और रूखे लगने लग जाते हैं। इन होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए व्यक्ति गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि गुलाब जल में एंटी सेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह पिगमेंटेशन जैसी जिद्दी समस्या को ठीक करने में सक्षम बन सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति को रोजाना गुलाब जल में रुई को भिगोकर फिर उसे अपने होठों पर लगाना होता है। दिवेश व्यक्ति इसका नियमित प्रयोग करें तो उसके होठों पर बहुत जल्दी पिगमेंटेशन हट सकती है। Rose Water Benefits For Face
झुर्रियों से बचाव
गुलाबी एक ऐसा फूल है जिसमें बहुत से ही पोषक तत्व मौजूद होते हैं। यह हमारे चेहरे की त्वचा को निखारने और इसे लंबे समय तक जवां बनाए रखने में बहुत ही ज्यादा फायदा कर सकता है। जिस भी व्यक्ति को चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइंस की समस्या है तो वह गुलाब जल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर टोनर की तरह कर सकता है, जिससे उसके चेहरे पर फाइन लाइंस बहुत ही कम हो जाएगी और उसका चेहरा समय से पहले बूढ़ा नहीं लगेगा। इसका एक और फायदा यह होता है कि जब व्यक्ति की त्वचा ग्लोइंग और जवान दिखती है तो वह खुद ब खुद ही काफी कॉन्फिडेंट महसूस करता है। Rose Water Benefits For Face
पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा
अध्ययन के अनुसार पाया जाता है कि गुलाब जल का प्रयोग सनस्क्रीन के रूप में भी काफी उपयोगी हो सकता है, क्योंकि यह हमारे चेहरे को सूर्य से आने वाली खतरनाक पराबैंगनी किरणों से बचाव करने में बहुत ही बड़ी सहायता कर सकता है। इसमें बहुत से सन प्रोटेक्टिव एजेंट मौजूद होते हैं, जो चेहरे पर सूर्य की किरणों का ज्यादा प्रभाव नहीं पढ़ने देते और स्किन कैंसर जैसे खतरे को भी काफी हद तक कम कर देते हैं। इसकी अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति इसका नियमित प्रयोग अपने चेहरे पर करता है तो उसका चेहरा फ्री रेडिकलस के प्रभाव को कम करने में भी काफी ज्यादा गुणकारी हो सकता है, जिससे व्यक्ति के चेहरे पर टैनिंग की समस्या नहीं आती। Rose Water Benefits For Face
इस आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गई है। इसलिए इस पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी बात भी कोई पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़े :
- सर्वाइकल दर्द को न करें नजरअंदाज, इसका यह करें उपचार
- Gond Katira Ke Fayde: गर्मी में अमृत का काम करता है गुंद कतीरा
- शुगर, त्वचा से लेकर कई बिमारियों में कारगर है गिलोय का पोधा
- Hormonal Imbalance के कारण हो सकती है कई बीमारियाँ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment