चाहते हो त्वचा पर निखार तो करो इस औषधि का इस्तेमाल
admin
Updated At 07 Apr 2024 at 07:52 PM
Kesar Benefits for Skin: भारतीय घरों में अनेकों तरह के मसाले का प्रयोग सदियों से होता आ रहा है। परंतु उन्हीं मसाले में से एक मसाला ऐसा है जिसकी गिनती दुनिया के सबसे महंगे मसाले में की जाती है और वह होता है लाल रंग के धागे की तरह दिखने वाला केसर। इसे अंग्रेजी में सैफरन के नाम से भी जाना जाता है।
इसके इतने महंगे होने के कारण ही इसे रेड गोल्ड के नाम से भी पुकारा जाता है। यह न केवल हमारे खाने के जायके को बढ़ाता है बल्कि इससे हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत ज्यादा सहायता प्राप्त होती है। अध्ययन के अनुसार पाया जाता है कि केसर में इतने ज्यादा औषधिक गुण मौजूद है कि यह हमारे चेहरे की त्वचा को अनेकों तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायता कर सकती है। यदि कोई व्यक्ति इसका नियमित प्रयोग करता है तो उसके चेहरे की रंगत भी काफी बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त यह व्यक्ति के चेहरे को सूर्य से निकलने वाली यूवी किरणों से बचाव करने में बहुत बड़ा योगदान डालता हैं।
इससे त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे कि सोरायसिस, एक्जिमा, एक्ने घाव या कोई चोट आदि का खतरा काफी ज्यादा कम हो जाता है। इसका प्रयोग अनेकों तरीके से किया जा सकता है जैसे कि इसे किसी ड्रिंक में भी डाला जा सकता है, इसे कोई सब्जी में भी डालकर प्रयोग किया जा सकता है और यह हमारी त्वचा के लिए तो गुणकारी होता ही है। परंतु इसके महंगे होने के कारण बहुत सारे लोग इसे खरीदना अफोर्ड नहीं कर पाते। आज इस आर्टिकल में हम केसर के हमारे चेहरे के लिए कुछ फायदों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Kesar Benefits for Skin: अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन से बचाव
अध्ययन के अनुसार पाया जाता है कि हमारी त्वचा के लिए सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकती है। क्योंकि यह हमारे चेहरे पर स्किन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के होने का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं। इसलिए इन किरणों से बचाव के लिए व्यक्ति अपने चेहरे पर केसर जैसी बहुत ही असरदार औषधि का इस्तेमाल कर सकता है, जिससे उसे बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं क्योंकि इसमें एंटी सोलर गुण पाए जाते हैं जो कि सूर्य से आने वाली यूवी किरणों को अपने आप में अवशोषित कर सकते हैं। यही कारण है कि व्यक्ति को इससे होने वाली कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ सकता है।
डार्क सर्कल्स को करे दूर
केसर में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो कि हमारे शरीर में से गंदगी को बाहर निकालते हैं और त्वचा पर जो पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है उसे भी दूर करने में काफी ज्यादा सहायक बनते हैं। इसी वजह से यदि व्यक्ति केसर का उपयोग अपने चेहरे पर करता है तो इससे उसके चेहरे की रंगत बढ़ती है। इसके अतिरिक्त आंखों के नीचे हुए काले घेरे और चेहरे पर हुई झाईयों आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केसर एक बहुत ही उपकारी औषधि का काम कर सकता है। Kesar Benefits for Skin
घाव भरने में गुणकारी
अध्ययन अनुसार पाया जाता है कि केसर का उपयोग किसी भी चोट या घाव को भरने में बहुत ज्यादा गुणकारी साबित हो सकता है। जिसके पीछे कारण यह है कि इनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भारी मात्रा में मौजूद होते हैं जो किसी भी घाव को जल्दी ठीक करने में बहुत ज्यादा सहायक बन सकता है। इसलिए यदि किसी व्यक्ति को कोई भी छोटा-मोटा घाव है तो वह केसर का प्रयोग कर सकता है, परंतु यदि यह घाव बहुत ही गहरा या तीव्र है तो इस अवस्था में डाक्टरी सलाह लेना जरूरी होता है। Kesar Benefits for Skin
हाइपर पिगमेंटेशन से छुटकारा
हाइपर पिगमेंटेशन एक ऐसी अवस्था है जब हमारा चेहरा सूर्य के संपर्क में बहुत ज्यादा होता है। इस दौरान होता यह है कि हमारे शरीर में मेलेनिन बनाने वाली त्वचा की जो मैलेनेसाईटस् कोशिकाएं होती है वह ज्यादा मात्रा में मेलेनिन को पैदा करने लगते हैं। जिसके कारण से चेहरे की रंगत काफी ज्यादा गहरी हो जाती है और यही हाइपर पिगमेंटेशन का कारण बन जाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति सैफरन का इस्तेमाल कर सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद सफर नाल एक प्रकार का पिगमेंट को कम करने वाला ही गुण होता है। इसके डायरेक्टर एप्लीकेशन बहुत ही कम समय में व्यक्ति को अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं। Kesar Benefits for Skin
सूजन को करता है कम
सदियों से ही औषधि के रूप में केसर का इस्तेमाल होता आ रहा है। एक चिकित्सक रिसर्च में यह बात पता चली है कि इसमें जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं वह हमारे शरीर की ऑक्सीडेटिव डैमेज से रक्षा करते हैं। यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस हमारी त्वचा में सूजन की समस्या को पैदा कर सकता है जिससे स्किन कैंसर का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए व्यक्ति यदि सैफरन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करता है तो इससे जुड़ी आने समस्याओं जैसे कि मुहाँसे, कील, एक्ने आदि से भी छुटकारा पाने में काफी ज्यादा मदद प्राप्त कर सकता है। Kesar Benefits for Skin
उपयोग की विधि
केसर का इस्तेमाल करना तो हमारे चेहरे के लिए गुणकारी माना जाता है परंतु इसका इस्तेमाल करने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि इसका उपयोग करने की विधि क्या है। क्योंकि हम बिना सोचे समझे किसी भी प्रकार का केसर अपने चेहरे पर नहीं उपयोग कर सकते। इसे खरीदने से पहले इसकी गुणवत्ता की जांच करना बहुत जरूरी है और दूसरा इसके तेल का अगर कोई इस्तेमाल करता है तो उसे व्यक्ति को बादाम का तेल, नारियल तेल या जैतून के तेल में मिलकर ही उपयोग करना चाहिए। क्योंकि कई बार सीधा डायरेक्ट केसर के तेल के एप्लीकेशन से चेहरे को इरिटेशन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त पैच टेस्ट बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे पता चल सके कि व्यक्ति को केसर से एलर्जी तो नहीं है। Kesar Benefits for Skin
इस आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गई है। इसलिए इस पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी बात भी कोई पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़े :
- सेहत के लिए वरदान है मोरिंगा, कई बिमारियों में हल लाभदायक
- Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स
- इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म
- ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment