Jaggu Bhagwanpuria Gang : अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, छह पिस्तौलों सहित गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर, 1 मार्च:
मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के निर्देशानुसार Punjab को सुरक्षित राज्य बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम के तहत Counter Intelligence (CI) Amritsar की टीम ने Jaggu Bhagwanpuria Gang के एक सदस्य को छह .32 बोर पिस्तौलों और 10 कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर Illicit arms smuggling module का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी Punjab के Director General of police (DGP) Gourav Yadav ने शनिवार को दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरनतारन के गांव वड़िंग सूबा सिंह के निवासी गुरबाज सिंह के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि आरोपी हत्या के प्रयास, लूटपाट, एनडीपीएस एक्ट और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित लगभग आठ आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।
ऑपरेशन संबंधी जानकारी साझा करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी गुरबाज सिंह और उसका साथी जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं, जिनका उपयोग वे सीमावर्ती राज्य में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करने वाले हैं।
मिली जानकारी से यह भी पता चला कि गुरबाज सिंह ने अमृतसर-तरनतारन बाइपास हाईवे पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अमृतसर के इलाके में चर्च के पास किसी को हथियार सौंपने थे। उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस टीमों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त इलाके में छापेमारी की और आरोपी के कब्जे से हथियार व गोलियां बरामद कर उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बरामद किए गए हथियार मध्य प्रदेश से तस्करी कर पंजाब लाए गए थे, ताकि इन्हें आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने इस मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य की भी पहचान कर ली है, जो गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के सीधे संपर्क में है, और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस सप्लाई चेन और अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर में एफआईआर नंबर 10 दिनांक 28-02-25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 और बीएनएस की धारा 61(2) और 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Smart Phone : इन वर्करों और हेल्परों को मिलेंगे स्मार्ट फोन

Aam Aadmi Clinic Model : 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा

Defence Services Welfare Department : पूर्व सैनिकों की शिकायतों का मौके पर ही करेंगे निपटारा

Employee Organizations : सब-कमेटी द्वारा लगातार दूसरे दिन कर्मचारी संगठनों के साथ बैठकें

भ्रष्टाचार को रोकने वाला खुद ही निकला भ्रष्टाचारी

Punjab Home Guards : सीमावर्ती विंग सीमाओं पर दूसरी पंक्ति की सुरक्षा को करेगा मजबूत

Drug Free Villages : राज्य के नशा मुक्त गांवों के लिए अनुदान की घोषणा

Pahalgam Terror Attack : CM ने जम्मू-कश्मीर के होटलों में फंसे पंजाबियों का मांगा ब्यौरा

Clean Village Ponds : गांवों के तालाबों की सफाई अभियान शुरू

Anti Gangster Task Force : सरपंच की हत्या मामले में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Advertisement