IND vs IRE बारिश के चलते तीसरा टी-20 रद्द
admin
Updated At 24 Aug 2023 at 04:26 AM
-- IND vs IRE टास तक नही हो पाया, काफी देर इन्तजार के पश्चात लिया गया फैश्ला
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
IND vs IRE तीसरा T20 मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है l इस मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली गई है। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मैच शुरू हो सकता है जिसके कारण टॉस को कुछ देर के लिए टाल दिया गया था परंतु काफी देर तक बरसात नहीं रुकने के पश्चात मैच रेफरी और अंपायर ने मिलकर इस मामले में फैसला किया है कि मैच को रद्द कर दिया जाए। तीसरा T20 मैच रद्द होने के चलते आयरलैंड इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई है इससे पहले हुए दो मैच भारत की झोली में चले गए थे और भारत इस सीरीज पर 02 से कब्जा करते हुए सीरीज को जीत चुका है।
आखिरी फैसला के लिए 11:15 बजे तक की डेडलाइन
बुधवार शाम को शुरू हुई बरसात के चलते अंपायर से द्वारा मैच के आखिरी फैसला के लिए 11:15 बजे तक की डेडलाइन तय की गई थी l परंतु 10:30 बजे तक लगातार बारिश होने के चलते अंपायर ने यह फैसला किया कि जिस रफ्तार से बारिश हो रही है l यह अगले कुछ समय में रुकने का नाम भी नहीं लगी बल्कि इसके चलते ग्राउंड में भरा हुआ पानी भी नहीं निकाला जा सकता है l जिसके चलते इस मैच को रद्द करने का फैसला अंपायर्स द्वारा करते हुए ऐलान कर दिया गया l
यह खबर भी पढ़े :
- Sukhna Lake के फ्लड गेट खुले, पटियाला सहित कई इलाको में अलर्ट जारी
- Chandrayaan 3 update: आज शाम को खुलेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
- Rashifal Today 23 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन
- Chandrayaan 3 को लेकर UGC का बड़ा आदेश, अलर्ट हो जाये कॉलज व विद्यार्थी
- IAS PCS Transfer: पंजाब सरकार में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
- Milk Tanker ड्राईवर ने 2 पुलिस कर्मचारी को रोंदा
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment