One Time Settlement Scheme : उद्योग व वित्त मंत्री के साथ उद्योग राउंड टेबल मीटिंग

चंडीगढ़, 17 जुलाई 2025:
आज पंजाब भवन, चंडीगढ़ में व्यापार, उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन Minister Sanjeev Arora और वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema के साथ पंजाब के प्रमुख उद्योग संगठनों की एक राउंड टेबल बैठक आयोजित की गई। इस आयोजन का संयोजन Rajya Sabha, Dr. Vikramjit Singh Sahney द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत में उद्योग प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित "One Time Settlement Scheme" लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया, जिसके तहत फोकल पॉइंट्स में विवादित औद्योगिक भूखंडों के बकाया निपटान के लिए 8 फीसदी ब्याज दर पर भुगतान की सुविधा दी गई है।
"बैठक में उद्योग को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए, जिनमें सभी फोकल पॉइंट्स और औद्योगिक क्षेत्रों के शीघ्र पुनर्विकास की आवश्यकता, औद्योगिक ऋणों पर अधिक बंधक और हाइपोथिकेशन शुल्क की अधिकतम सीमा निर्धारित करना, साइकिलों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करना, सौर ऊर्जा ट्रांसमिशन के लिए व्हीलिंग चार्ज का युक्तिकरण, अमृतसर में चावल निर्यातकों के लिए ड्राई पोर्ट कंटेनर सुविधा उपलब्ध कराना, और अमृतसर, मोहाली एवं लुधियाना में कन्वेंशन सेंटर्स के विकास में तेजी लाना शामिल हैं।"
संजीव अरोड़ा ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा और 45 दिनों के भीतर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
सरदार हरपाल सिंह चीमा ने साइकिल पर जीएसटी घटाने का मुद्दा आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वर्ष 2018 में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा समाप्त की गई 2.5% की वित्तीय प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की जाएगी।
डॉ. साहनी ने राजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में अवसंरचना विकास में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया और उद्योगपतियों को वहां अपने उद्योग स्थापित करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब देश में उद्योग के लिए सबसे किफायती बिजली दरों में से एक प्रदानकर्ता है।
बैठक में सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एफआईसीओ, सीआईसीयू, बासमती राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, होज़ियरी एवं निटवियर एसोसिएशन, प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, धनदारी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन, डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मोहाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित
Advertisement

