One Time Settlement Scheme : उद्योग व वित्त मंत्री के साथ उद्योग राउंड टेबल मीटिंग

चंडीगढ़, 17 जुलाई 2025:
आज पंजाब भवन, चंडीगढ़ में व्यापार, उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन Minister Sanjeev Arora और वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema के साथ पंजाब के प्रमुख उद्योग संगठनों की एक राउंड टेबल बैठक आयोजित की गई। इस आयोजन का संयोजन Rajya Sabha, Dr. Vikramjit Singh Sahney द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत में उद्योग प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित "One Time Settlement Scheme" लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया, जिसके तहत फोकल पॉइंट्स में विवादित औद्योगिक भूखंडों के बकाया निपटान के लिए 8 फीसदी ब्याज दर पर भुगतान की सुविधा दी गई है।
"बैठक में उद्योग को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए, जिनमें सभी फोकल पॉइंट्स और औद्योगिक क्षेत्रों के शीघ्र पुनर्विकास की आवश्यकता, औद्योगिक ऋणों पर अधिक बंधक और हाइपोथिकेशन शुल्क की अधिकतम सीमा निर्धारित करना, साइकिलों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करना, सौर ऊर्जा ट्रांसमिशन के लिए व्हीलिंग चार्ज का युक्तिकरण, अमृतसर में चावल निर्यातकों के लिए ड्राई पोर्ट कंटेनर सुविधा उपलब्ध कराना, और अमृतसर, मोहाली एवं लुधियाना में कन्वेंशन सेंटर्स के विकास में तेजी लाना शामिल हैं।"
संजीव अरोड़ा ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा और 45 दिनों के भीतर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
सरदार हरपाल सिंह चीमा ने साइकिल पर जीएसटी घटाने का मुद्दा आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वर्ष 2018 में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा समाप्त की गई 2.5% की वित्तीय प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की जाएगी।
डॉ. साहनी ने राजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में अवसंरचना विकास में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया और उद्योगपतियों को वहां अपने उद्योग स्थापित करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब देश में उद्योग के लिए सबसे किफायती बिजली दरों में से एक प्रदानकर्ता है।
बैठक में सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एफआईसीओ, सीआईसीयू, बासमती राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, होज़ियरी एवं निटवियर एसोसिएशन, प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, धनदारी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन, डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मोहाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Vigilance Bureau : VB ने वन रक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Punjab Flood Crisis : बाढ़ से हुए नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई करेगी पंजाब सरकार

रहम करो : बाढ़ से जूझ रहे किसानों खिलाफ केन्द्र का फरमान, जमीनों को करो एक्वायर

Announcement : 3 सितंबर तक रहेंगे पंजाब के स्कूल बंद

ज्वैलर हमले के पीछे गैंगस्टर लखबीर लंडा का हाथ; मुख्य शूटर गिरफ्तार

Announcement : khedan watan punjab diyan 2025 को लेकर हुया बड़ा ऐलान

राहत सामग्री से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक : हर पल बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी मान सरकार

BARINDER GOYAL : केंद्र की लापरवाही ने पिछले 37 वर्षों में पंजाब की सबसे भयानक बाढ़ को और गहरा किया

Damaged Link Roads : गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त लिंक सड़कों पर मांगी रिपोर्ट

Relief Package : देश का पेट भरने वाले पंजाब को राहत पैकेज दे केंद्र सरकार- गोयल
Advertisement