होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Municipal Council : वार्डों के प्रमुख कार्य तीन महीने के भीतर पूरे कराने के निर्देश

Featured Image

The State Headlines

Updated At 17 Feb 2025 at 05:11 PM

चंडीगढ़/जालंधर, 17 फरवरी:

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. Ravjot Singh ने आज शहर में Sanitation, Beautification, Roads, Lighting, Water Supply and Sewerage System सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए Municipal Council जालंधर के अधिकारियों को पार्षदों के साथ समन्वय करके वार्डों के प्रमुख कार्य तीन महीने के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए।

नगर निगम जालंधर में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में Cleaning Staff का समान वितरण किया जाए, ताकि सफाई व्यवस्था को और प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके। अधिकारियों को वार्डों में Cleaning, Sewerage Overflow, Water Supply, Lighting आदि समस्याओं का समाधान फील्ड में जाकर करने के निर्देश दिए।

कूड़ा प्रबंधन के उपायों का जायजा लेते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने कूड़े के वैज्ञानिक तरीके से निपटान पर जोर दिया, ताकि शहर में डंपिंग साइटों की संख्या को घटाया जा सके। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को कहा कि घरों से कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को मजबूत किया जाए और सड़क की रोज़ाना सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शहरवासियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण प्रदान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शहर में रोशनी के उचित प्रबंध किए जाएं, जिसके लिए पुरानी स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत के साथ साथ नई स्ट्रीट लाइटों को लगाने की प्रक्रिया तेज़ की जाए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के शहरों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और स्वच्छता एवं सुंदर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर के प्रवेश बिंदुओं पर सौंदर्यीकरण और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही इन स्थानों पर उचित रोशनी और डिवाइडिंग प्वाइंट्स की देखभाल सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।

आने वाले मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने अधिकारियों को वर्षा जल निकासी, नालियों की सफाई, सीवरेज लाइनों की सफाई, जल आपूर्ति पाइपों में लीकेज की जांच और आवश्यक मशीनरी सहित अन्य उपाय मानसून से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि शहरवासियों को बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

आवारा कुत्तों द्वारा हमले की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से कुत्ता नसबंदी के कार्य को और प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा।

स्थानीय निकाय मंत्री ने शहरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम अधिकारियों और पार्षदों से आपसी सहयोग और समन्वय से काम करने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह नियमित रूप से नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। नगर निगम अधिकारियों को शहर के बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों को पूरी गंभीरता से करवाने के निर्देश देते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से निपटा जाएगा।

विभाग की ओर से नगर निगम को आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन देते हुए कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम की नई चुनी गई टीम को शहर की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

मीटिंग में स्थानीय निकाय के जॉइंट डायरेक्टर जगदीप सहगल, वरिष्ठ आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, दिनेश ढल्ल, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह और नगर निगम के अधिकारी व पार्षद भी उपस्थित थे।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Advertisement