Mukh Mantri Sarbat Sehat Bima Yojna : बजट में बीमा कवर को किया दोगुणा, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर

चंडीगढ़, 26 मार्चः
पंजाब के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान Minister Dr. Balbir Singh ने आज स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा क्षेत्रों के लिए बजट में की गई बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए इसे “transformational” बजट करार दिया। उन्होंने मानक स्वास्थ्य सेवाओं तक हर व्यक्ति की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए इस बजट प्रावधान को महत्वपूर्ण बताया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर नागरिक को मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कवर करने और सरकार द्वारा बीमा कवर की राशि वार्षिक 5 लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख रूपए करने के निर्णय की भरपूर सराहना की।
जिक्रयोग्य है कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज यहाँ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ‘बदलदा पंजाब’ बजट पेश किया गया।
बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुये 5,598 करोड़ रूपए का उपबंध किया गया है, जो फरिश्ते योजना के तहत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार करने और आपातकालीन देखभाल में सुधार करने में मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान के लिए बजट में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 1,336 करोड़ रूपए रखे गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस बजट को ऐतिहासिक और प्रगतिशील बताते हुए कहा कि राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाने के लिए यह और अधिक महत्वपूर्ण और सहायक सिद्ध होगा, जो पंजाब के नागरिकों को डाक्टरी खर्चों की चिंता से मुक्त करेगा।
जानकारी के अनुसार इस समय केवल 45 लाख परिवार सेेहत बीमा योजना के तहत कवर हैं, जिनमें से केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम के तहत 16 लाख और पंजाब की एस.एस.बी.वाई. स्कीम के तहत 29 लाख परिवार कवर हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए बजट में सभी योग्यता प्रतिबंधों को हटा दिया गया है और किसी भी व्यक्ति की आय या निवास स्थान को विचारे बिना राज्य के हर घर को इस अधीन कवर किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार है कि हर परिवार चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण, अमीर हो या गरीब, को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम के तहत रजिस्टर्ड परिवारों को भी राज्य से 5 लाख रूपए का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा, जिससे उनका कुल बीमा कवर 10 लाख रूपए हो जाएगा। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को सेहत कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिससे सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में नकद रहित इलाज करवाया जा सकेगा।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में एसबीएस नगर के गांव बरनाला कलां में 50 एम.बी.बी.एस. सीटों वाला एक नया मेडिकल कॉलेज भी स्थापित करेगी।
उन्होंने कहा कि ‘सी.एम. दी योगशाला’ पहलकदमी, जो वर्तमान समय में 3200 रोजाना योग सैशनों के माध्यम से 1.5 लाख निवासियों को लाभ पहुंचा रही है, की सफलता के बाद अब इसका विस्तार 2 लाख लोगों तक किया जाएगा।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Employment : अब तक युवाओं को 55,000 से अधिक सरकारी नौकरियां

Excise Revenue : 2024-25 में प्राप्त किए 10743.72 करोड़

Drug Smuggler : नशा तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

Action : बिक्रम मजीठिया को लेकर बड़ा फैसला

चेतावनी : अध्यापकों को लेकर मुख्यमंत्री ने दे डाली चेतावनी

Resignation : AG भेजा अपना इस्तीफा, यह है कारण

स्पीकर की सख्ती : मेरे हाथ मे होता तो मार्शल भेज लाता सदन में

Punjab Budget 2025 : बागवानी विभाग के लिए 137 करोड़ रुपए आवंटित

Budget Session : पंजाब ने कृषि के लिए 14,524 करोड़ रुपये आवंटित

Mukh Mantri Sarbat Sehat Bima Yojna : बजट में बीमा कवर को किया दोगुणा, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर
Advertisement