होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

iQOO Neo 9 Launch Date in India 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो रहा है यह फोन

Featured Image

admin

Updated At 07 Jan 2024 at 10:38 PM

iQOO Neo 9 Launch Date in India: एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्मार्टफोन Indian Market में लगातार लॉन्च हो रहे हैं। हर कंपनी अपनी ग्राहकों को खुश करने के लिए ग्राहकों के अनुसार ही मोबाइल लांच कर रही है। इसको देखते हुए iQOO कंपनी की तरफ से भी जबरदस्त मोबाइल लांच कर रही है। कुछ ही समय में इस कंपनी ने भारतीय नागरिकों के दिल पर राज किया है। iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro को Indian Market दो वेरिएंट के साथ लॉन्च कर रही है। अगर आप कोई नया मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए हो सकता है। iQOO Neo 9 Launch Date in India

iQOO Neo 9 Launch Date in India

IQOO Neo 9 Camera

IQOO Neo 9 Camera

सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त मोबाइल कंपनी के जबरदस्त कैमरे के बारे में, क्योंकि iQOO की कंपनी की तरफ से कैमरे को पहल के आधार पर रखा गया है। इस कंपनी की तरफ से आपको तीन कैमरे देखने को मिलते हैं। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और वही दो मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का माइक्रो टेलीफ़ोटो कैमरा भी देखने को मिलता है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इस फोन में आपको जबरदस्त LED Flash Light दी गई है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि इस मोबाइल को और जबरदस्त बनाता है। iQOO Neo 9 Launch Date in India

iQOO Neo 9 Display I iQOO Neo 9 Launch Date in India

IQOO Neo 9 Display

अब बात करते हैं इस जबरदस्त मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में, iQOO मैं आपको बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी की डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस फोन में आपको 6.8 Inch की AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। जिसका पिक्सल 1080x2400 और पिक्सल डेंसिटी 388 PPI है। इस मोबाइल को जबरदस्त स्पीड देने और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसमें आपको पंच होल की स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगी। iQOO Neo 9 Launch Date in India

iQOO Neo 9 Processor

iQOO Neo 9 Processor

आब बात करते हैं इस जबरदस्त मोबाइल के जबरदस्त प्रोसेसर के बारे में, iQOO की कंपनी की तरफ से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 2 का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह प्रोसेसर बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर की गिनती में आता है और कंपनी की तरफ से अपडेट वर्शन का प्रोसेसर को यूज़ किया गया है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

iQOO Neo 9 Battery & Charger
iQOO Neo 9 Battery
iQOO Neo 9 Battery

इस जबरदस्त फोन में आपको 5160 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। इस जबरदस्त बैटरी को चार्ज करने के लिए 150 W का चार्जर दिया गया है जो की बहुत ही जबरदस्त चार्जर माना जाता है। इस चार्जर के साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी को फुल चार्ज यानि 0 से लेकर 100 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 20 से 22 मिनट का समय लगता है। इस जबरदस्त मोबाइल की धाकड़ बैटरी फुल होने पर 12 से 13 घंटे तक इसको यूज़ किया जा सकता है। iQOO Neo 9 Launch Date in India

iQOO Neo 9 Launch Date in India

यह जबरदस्त मोबाइल कंपनी की तरफ से कब लांच किया जाएगा इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यह जबरदस्त स्मार्टफोन 27 दिसंबर को China Market में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Indian Market में जनवरी 2024 तक लॉन्च हो सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=mkrVo-PZ4yM
iQOO Neo 9 Price in India

अब बात करते हैं जबरदस्त मोबाइल की स्मार्टफोन की कीमत के बारे में इस जबरदस्त फोन की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार यह मोबाइल 43990 रुपए में Indian Market में लॉन्च हो सकता है।

iQOO Neo 9
iQOO Neo 9 Specification
FeaturesSpecification
Storage256 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Display6.8 Inch
Battery5160 mAh
Charger150 W
Face LockYes
Finger PrintYes
Flash LightYes
iQOO Neo 9 Rivals

अगर बात करें इस जबरदस्त मोबाइल का मुकाबला इंडियन मार्केट में iPhone 14 और iPhone 15 से हो सकता है। क्योंकि यह मोबाइल बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी का है। iQOO Neo 9 Launch Date in India

यह भी पढ़े :

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

इनफार्मेशन : SIR बनाम SSR: मतदाता सूची सुधार की दो प्रक्रिया, जानिए क्या है फर्क

Featured Image

Finance Department : 'आशा वर्करों' के लिए छह महीने की मातृत्व अवकाश को मंजूरी

Featured Image

Flood in Punjab : सरकार की कोशिशों से फिर पटरी पर आ रही बाढ़ पीड़ितों की ज़िंदगी

Featured Image

Benefits of Pomegranate : स्वास्थ्य, सौंदर्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता का खज़ाना

Featured Image

Hyundai Creta King Knight Edition 1.5 Diesel AT Dual Tone : दमदार परफॉर्मेंस और लग्ज़री का संगम

Featured Image

Benefits of Aloe Vera Juice : स्वास्थ्य और सुंदरता का प्राकृतिक खजाना

Featured Image

PM Narendra Modi : प्रधान मंत्री की राहत पंजाब बाढ़ प्रभावित लोगों पर एक "निर्दयी मज़ाक": चीमा

Featured Image

Green Apple : हृदय और रक्तचाप को स्वस्थ रखने में मददगार है यह फल

Featured Image

Operation Rahat : पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य तेज

Featured Image

Flood in Punjab : पंजाब में 900 किलोमीटर लंबे धुसी बांधों को मज़बूत करने की ज़रूरत

Advertisement