Kawasaki w175 Price In India बेहतरीन लुक के साथ मचा रही तहलका, हर कोई कर रहा है पसंद
admin
Updated At 10 Jan 2024 at 04:57 PM
राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Kawasaki w175 Price in India: कावासाकी कंपनी की तरफ से एक और जबरदस्त धांसू लुक के साथ Kawasaki w175 Ebony Indian Market में कुछ पहले ही लांच की है। इस जबरदस्त Bike का Engine 177cc का और इसके बेहतरीन लुक के साथ भारतियों को बहुत अधिक पसंद आ रही है। ये जबरदस्त Bike Indian Market में 2 Varient के साथ आ रही है। यह एक राइडिंग Bike है जिसकी शानदार लुक और स्पीड से सबके मन को लुभा रही है। इस Bike का Design Royal Enfield और Himalayan Bike से कुछ हद तक मिलता जुलता है।
Kawasaki w175 Features
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त लुक के Bike की क्यूंकि किसी भी गाडी को बेहतरीन बनाने के लिए एहम योगदान फीचर का ही होता है। इस धांसू Bike में आप को Digital Speedo Meter, Tecno Meter, Trip Meter, Smartphone Connectivity, Blue Tooth Connectivity, Anti thief Alarm के साथ कई अपडेट फीचर इस में दिए गए है जो इस Bike को खास बनाता है।
Kawasaki w175 Price In India
अगर बात करें इस जबरदस्त Bike की कीमत की तो Indian Market में लघ्बग 1,69,418 आन रोड दिल्ली कीमत है। अगर इस Bike को आप खरीदना चाहते है तो इस Bike पर आप को EMI की सुविधा भी दी गई है। इस Bike को आप 8471 रूपए की Down Payment करके 36 महीने की किश्त बनवा सकते है। इस की EMI स्टेट, जिला और तहसील में अलग अलग हो सकती है। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप नजदीकी कावासाकी शोरूम में जा सकते है।
Feature | Details |
Model | Kawasaki w175 |
Transmission | 5 Speed Gear Box |
Weight | 135KG |
Fuel Tank | 12 Liter Capacity |
Engine | 177cc BS6 |
ABS | Single Channel |
Kawasaki w175 Engine
अब बात करते है इस जबरदस्त लुक के Bike के Engine की, इस में आपको 177cc, BS 6-2.0 Air Cooled, 4 Stroke सिंगल सिलिंडर Engine मिलता है जो कि इस Engine को 13 PS के sath टार्क 13.2 nm जेनरेट करती है। इसका कुल वजन 135 KG का है।
Kawasaki w175 Suspension and Brake
अगर बात करें इस Bike के सस्पेंशन की तो इसमें आपको आप को 2 सस्पेंशन दिए गए है। इसके 1 आगे की तरफ 30 mm Tele Scopic lock सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ Hydraulic Dual Rating Spring सस्पेंशन मिलता है।
Kawasaki w175 top Speed and Mileage
इस जबरदस्त लुक के Bike के स्पीड की बात की जाये तो इसकी टॉप स्पीड 110 Kmph की है और इस Bike की Fuel Tank की Capacity 12 लीटर की दी गई है। इस Bike की माइलेज 45 KM प्रति लीटर की देता है।
We have received exclusive news that Kawasaki will showcase the updated W175 on December 8 at India Bike Week. The bike will likely get alloy wheels, tubeless tyres and new colours.
— Autocar India (@autocarindiamag) December 4, 2023
Tap below for more details🔽https://t.co/kwNl6L7wvq
Kawasaki w175 Rivals
अब बात करते है कि इस जबरदस्त धांसू लुक वाली Bike Kawasaki w175 का मुकाबला Indian Market में बजाज Avenger Cruise 220 और Enfield हंटर 350 जैसी Bike के साथ हो सकता है।
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment